नागपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. दोनों ही टीमें जीत कर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगीं. कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच मुकाबला ड्रॉ रहा था. लिहाजा नागपुर की ग्रीन टॉप विकेट पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होगी. मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है.
आंकड़ों पर नजर डालें, तो भारतीय टीम ने अबतक 516 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उसने 142 जीते, 158 हारे और 215 ड्रॉ रहे. टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत रहा 27.52. वहीं श्रीलंका ने 265 मुकाबलों में से 84 जीते, 99 हारे और 82 ड्रॉ रहे. यानी लंकाई टीम की जीत का प्रतिशत रहा 31.70.
2015 से अबतक दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस मुकाबले के लिए भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है. साल 2015 से लेकर अबतक भारतीय टीम का टेस्ट मैचों में जोरदार प्रदर्शन रहा है. भारत ने 25 मुकाबले खेले 18 जीते, एक में हार मिली, एक टाई रहा, छह ड्रॉ रहे. जीत का प्रतिशत 72.00 फीसदी रहा. इसके अलावा श्रीलंका ने पिछले दो साल में 22 मुकाबले खेले 9 जीते 11 हार दो ड्रॉ रहे. जीत का प्रतिशत 40.90 का रहा.
घरेलू मैदान पर हिट रही है टीम इंडिया
वहीं, अपने मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन पर नजर डालें, तो टीम इंडिया ने 262 मुकाबले खेले 97 जीते 52 हारे 112 ड्रॉ रहे. जीत का प्रतिशत 37.02 का रहा. 2000 से अब तक भारत ने 87 मैच खेले 49 जीते, 12 हारे, 26 ड्रॉ रहे. जीत का प्रतिशत 26.32 का रहा. 2010 से अबतक भारतीय टीम ने 40 मुकाबले खेले 28 जीते 4 हारे 8 ड्रॉ रहे जीत का प्रतिशत रहा 70.000 का.