प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंडर-17 फुटबॉल खिलाडियों से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने अपने पहले फीफा वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले फुटबॉलरों में ‘प्रतिभा की चमक’ देखी और उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट को आने वाली बड़ी चीजों के लिए मील का पत्थर माने.
प्रधानमंत्री ने सउदी अरब में अंडर-19 चैंपियनशिप क्वालीफायर से लौटने के बाद खिलाड़ियों को आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा,‘मैने खुद इस मुलाकात का अनुरोध किया था क्योंकि मैने आप लोगों में प्रतिभा की चमक देखी. आपके प्रदर्शन के आधार पर लोग आपको जानने लगे हैं और आप पर बड़ी जिम्मेदारी है.’
मोदी ने कहा, ‘अंडर-17 वर्ल्ड कप को भविष्य की तैयारी के लिए शुरूआत माना जाए. मैं उम्मीद करता हूं कि आप टीम के रूप में एकजुट रहकर अगले पांच सात साल में काफी उपलब्धियां अर्जित करेंगे.’
खेलों के शौकीन मोदी ने ‘मन की बात’ में कई बार कहा है कि खेलों के बिना जीवन नहीं है. उन्होंने कहा ,‘खेलों के बगैर जीवन नहीं है. फुटबॉल काफी रोमांचक खेल है. उम्मीद है कि आप लोगों को खेलों को दैनंदिनी जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. ’