Virat Kohli Ahmedabad Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और अहम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.
हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 400 से ज्यादा रनों का स्कोर बना दिया है.
कोहली से उम्मीदें बेमानी होंगी
अब यदि भारतीय टीम को इस मैच में वापसी कर जीत दर्ज करनी है, तो उसका पूरा दारोमदार चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा पर ही रहेगा. जबकि विराट कोहली से उम्मीदें बेमानी साबित हो सकती हैं. हम यह बात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट बैटिंग के रिकॉर्ड देखने के बाद ही कह रहे हैं.
पुजारा यहां दोहरा शतक भी जमा चुके
दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा भारतीय टीम में पुजारा और रोहित का ही रिकॉर्ड बेहतर दिख रहा है. जबकि कोहली का रिकॉर्ड बेहद खराब है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा भारतीय टीम में पुजारा ने सबसे ज्यादा 264 और रोहित ने 140 रन बनाए हैं. अब तक पुजारा ने इस मैदान पर 4 और रोहित ने सिर्फ 3 ही पारियां खेली हैं.
पुजारा ने इस मैदान पर एक दोहरा शतक भी जमाया है. उन्होंने यहां 206 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस मैदान पर पुजारा का औसत 132 का रहा है. जबकि कोहली 4 पारियों में सिर्फ 60 रन ही बना सके हैं. कोहली का इस मैदान पर बेस्ट स्कोर 27 रनों का रहा है. उनका औसत भी बेहद खराब यानी 20 का रहा है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बेस्ट स्कोरर
राहुल द्रविड़ - 14 पारियां - 771 रन
सचिन तेंदुलकर - 16 पारियां - 642 रन
वीवीएस लक्ष्मण - 13 पारियां - 574 रन
वीरेंद्र सहवाग - 13 पारियां - 492 रन
सौरव गांगुली - 8 पारियां - 411 रन
अहमदाबाद टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन.