Naseem Shah Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें कुछ दिन से तेज बुखार है और उनके टेस्ट में इन्फेक्शन भी तेजी से फैला है.
स्थानीय मीडिया संस्थान समा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नसीम शाह को पिछले दो दिनों से तेज बुखार रहा है. उन्हें यह बुखार चेस्ट में संक्रमण के कारण हुआ. शाह को मंगलवार शाम को लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नसीम का डेंगू टेस्ट किया गया
बताया गया है कि नसीम शाह काफी कमजोरी महसूस कर रहे थे. मंगलवार को वह पूरे दिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकले. गंभीर हालत होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नसीम शाह का डेंगू टेस्ट किया गया. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. डेंगू टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच आज मैच
बता दें कि पाकिस्तान टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पांचवां मुकाबला आज (28 सितंबर) लाहौर में ही खेला जाएगा. अब तक खेले गए 4 टी20 मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. इस तरह फिलहाल सीरीज बराबरी पर ही है. नसीम कब तक ठीक होंगे यह अब तक क्लियर नहीं हो सका है.
19 साल के नसीम शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है. उन्होंने सीरीज का पहला मैच खेला था. इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं.
शाहीन की गैरमौजूगी में नसीम ही मुख्य गेंदबाज
पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी पहले ही चोटिल होकर बाहर चल रहे हैं. वह रिहैब के लिए इंग्लैंड में मौजूद हैं. शाहीन की गैरमौजूदगी में नसीम शाह ही पाकिस्तान के मुख्य बॉलर की भूमिका निभा रहे हैं. अब इनके भी बाहर होने से टीम पर गहरा संकट छाने लगा है.
पाकिस्तान टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. हालांकि, तब तक शाहीन ठीक होकर टीम से जुड़ जाएंगे. उम्मीद है नसीम भी पूरी तरह स्वस्थ होकर टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि एशिया कप में भी नसीम शाह को चोट लगी थी. तब भी उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान टीम की हालत खराब हो गई थी.