scorecardresearch
 

Naseem Shah Pakistan Team: पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, नसीम शाह अस्पताल में भर्ती, चेस्ट में इन्फेक्शन फैला

पाकिस्तान टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पांचवां मुकाबला आज लाहौर में ही खेला जाएगा. मैच से पहले पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें तेज बुखार और चेस्ट में इन्फेक्शन भी बताया गया...

Advertisement
X
Naseem Shah (Twitter)
Naseem Shah (Twitter)

Naseem Shah Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह को लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें कुछ दिन से तेज बुखार है और उनके टेस्ट में इन्फेक्शन भी तेजी से फैला है.

Advertisement

स्थानीय मीडिया संस्थान समा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नसीम शाह को पिछले दो दिनों से तेज बुखार रहा है. उन्हें यह बुखार चेस्ट में संक्रमण के कारण हुआ. शाह को मंगलवार शाम को लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नसीम का डेंगू टेस्ट किया गया

बताया गया है कि नसीम शाह काफी कमजोरी महसूस कर रहे थे. मंगलवार को वह पूरे दिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकले. गंभीर हालत होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नसीम शाह का डेंगू टेस्ट किया गया. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. डेंगू टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच आज मैच

बता दें कि पाकिस्तान टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पांचवां मुकाबला आज (28 सितंबर) लाहौर में ही खेला जाएगा. अब तक खेले गए 4 टी20 मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. इस तरह फिलहाल सीरीज बराबरी पर ही है. नसीम कब तक ठीक होंगे यह अब तक क्लियर नहीं हो सका है.

Advertisement

19 साल के नसीम शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है. उन्होंने सीरीज का पहला मैच खेला था. इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं.

शाहीन की गैरमौजूगी में नसीम ही मुख्य गेंदबाज

पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी पहले ही चोटिल होकर बाहर चल रहे हैं. वह रिहैब के लिए इंग्लैंड में मौजूद हैं. शाहीन की गैरमौजूदगी में नसीम शाह ही पाकिस्तान के मुख्य बॉलर की भूमिका निभा रहे हैं. अब इनके भी बाहर होने से टीम पर गहरा संकट छाने लगा है.

पाकिस्तान टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. हालांकि, तब तक शाहीन ठीक होकर टीम से जुड़ जाएंगे. उम्मीद है नसीम भी पूरी तरह स्वस्थ होकर टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि एशिया कप में भी नसीम शाह को चोट लगी थी. तब भी उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान टीम की हालत खराब हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement