scorecardresearch
 

Naseem Shah PAK vs ENG Test: 'मुझे मारने के चक्कर में हैं', पाकिस्तानी युवा गेंदबाज नसीम शाह ने पत्रकार से पूछ लिया अजीब सवाल

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी रावलपिंडी टेस्ट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है. ऐसे में पिच को लेकर पाकिस्तान बोर्ड को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा ही सवाल पूछ लिया, तो पाकिस्तानी युवा गेंदबाज नसीम शाह ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया...

Advertisement
X
पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह. (Getty)
पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह. (Getty)

Naseem Shah PAK vs ENG Test: पाकिस्तान टीम अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच एक दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जिसमें बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है. इस तरह की बल्लेबाजी देखने के बाद अब रावलपिंडी की पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज शाहिद आफरीदी और शोएब अख्तर ने भी पीसीबी की जमकर आलोचना ही है. इसी बीच पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसी टेस्ट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में नसीम शाह से एक पत्रकार ने अजीब सवाल किया.

इस सवाल के जवाब नसीम ने मजाकिया अंदाज में पत्रकार से ही पूछ लिया कि मुझे मारने के चक्कर में हैं. हालांकि इस दौरान कॉर्डिनेटर ने पत्रकार को रोकना चाहा, लेकिन पत्रकार अपने अनुभव का हवाला देते हुए कहने लगा कि उनका सवाल पूरा सुनिए. उनका मतलब कुछ ओर है. पत्रकार और कॉर्डिनेटर के बीच चल रही बहस को नसीम ने ही शांत कराया और कहा कि उन्हें सवाल करने दें.

पत्रकार ने फैसलाबाद की पिच का उदाहरण दिया

दरअसल, वीडियो में पत्रकार रावलपिंडी की पिच को लेकर सवाल कर रहा था. उसने अपने सवाल में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली से जुड़े एक पुराने वाकये का भी जिक्र किया. पत्रकार ने कहा, 'यह पिच ठीक उसी तरह है, जैसी कुछ सालों पहले फैसलाबाद की थी. उस वक्त गेंदबाज डेनिस लिली ने गेंदबाजी कराते हुए कहा था कि मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट (पिच) पर दफन किया जाए. क्या आप समझते हैं कि ऐसी ही विकेट थी.'

Advertisement

नसीम ने पूछा- मुझे भी मारने के चक्कर में हैं

पत्रकार के इतने कहने पर ही नसीम शाह बीच में बोल पड़े. उन्होंने बीच में टोकते हुए कहा, 'सर, अब आप मुझे भी मारने के चक्कर में हैं.' शाह की यह बात सुनकर सभी हंसने लगे. माहौल मजाकिया हो गया था. इसी बीच कॉर्डिनेटर ने टोका, तो पत्रकार भड़क गया और उसने कहा, 'मेरी टोपी और सलवार-कमीज देखकर ये मत समझना की नया आया हूं. ये सारे बच्चे हैं मेरे सामने. मुझे सवाल पूछने दीजिए.'

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 343 रनों का टारगेट

बता दें कि रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मैच के पहले दिन ही 4 विकेट पर 506 रन बना दिए थे. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने 657 रन बनाए. इस दौरान 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 579 रन बनाए. उनकी तरफ से भी तीन शतक लगे. 

इसके बाद इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट पर 264 रन बनाते हुए अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. इस तरह पाकिस्तान टीम को रावलपिंडी टेस्ट जीतने के लिए 343 रनों का टारगेट मिला. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 25 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement