scorecardresearch
 

Naseem Shah, Pakistan in Asia Cup 2023: पाकिस्तान को बड़ा झटका, अहम मुकाबले से पहले नसीम शाह एशिया कप से बाहर

एशिया कप 2023 में स्ट्रगल करती नजर आ रही पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. नसीम चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए हैं.

Advertisement
X
एशिया कप में चोटिल हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह. (Getty)
एशिया कप में चोटिल हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह. (Getty)

Naseem Shah, Pakistan in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में स्ट्रगल करती नजर आ रही पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. नसीम चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि नसीम शाह ने एशिया कप में अपना पिछला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में उन्होंने 9.2 ओवर गेंदबाजी की थी और 53 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. इसी मैच में फील्डिंग के दौरान नसीम को दाएं कंधे पर चोट लगी है. नसीम शाह की जगह जमान खान को टीम में शामिल किया गया.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

फाइनल के लिए श्रीलंका को हराना होगा

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने पहले ही फाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि पाकिस्तान टीम को सुपर-4 में अपना आखिरी और निर्णायक मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को कोलंबो में खेलना है. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी, जहां भारतीय टीम से टक्कर होगी.

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी चोटिल हैं

Advertisement

ऐसे में इस अहम मुकाबले से पहले नसीम शाह का चोटिल होकर बाहर होना पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के दूसरे स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ भी चोटिल हैं. वो भी भारत के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे. हारिस ने चोट के कारण ऐहतियातन तौर पर भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की थी. 

मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मेडिकल टीम ने कहा है कि हारिस अभी बिल्कुल ठीक हैं. वो बेहतर रिकवर कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं.

दोनों गेंदबाजों को मिलेंगी बेस्ट सुविधाएं

पीसीबी मेडिकल टीम के डॉक्टर सोहैल सलीम ने कहा कि यह दोनों ही तेज गेंदबाज हमारे लिए काफी अहम हैं. ये टीम के मजबूत पिलर हैं. वर्ल्ड कप से पहले मेडिकल टीम उन्हें बेस्ट सुविधाएं प्रदान करेगी. बता दें कि पाकिस्तान को अगले महीने से भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है.

एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन आफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (रिजर्व). शाहनवाज दहानी और जमान खान.

Live TV

Advertisement
Advertisement