scorecardresearch
 

PSL 2022: नसीम शाह के तूफान में उड़ी बाबर की टीम, आठ विकेट से मिली शर्मनाक हार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की बल्लेबाजी शुरू से ही आउट ऑफ ट्रैक दिखाई पड़ी. नतीजतन पूरी टीम 17.3 ओवर्स में महज 113 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
X
Naseem Shah (getty)
Naseem Shah (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्वेटा ने कराची किंग्स दी 8 विकेट से मात
  • नसीम शाह ने चटकाए पांच विकेट 

PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के चौथे मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया है. 114 रनों के लक्ष्य को क्वेटा की टीम ने 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज नसीम शाह रहे, जिन्होंने पांच विकेट चटकाकर कराची की कमर तोड़ दी.

Advertisement

फेल रहे कराची किंग्स के बल्लेबाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की बल्लेबाजी शुरू से ही आउट ऑफ ट्रैक दिखाई पड़ी. नतीजतन पूरी टीम 17.3 ओवर्स में 113 रनों पर ढेर हो गई. टॉप ऑर्डर में कप्तान बाबर आजम ही कुछ संघर्ष कर पाए. बाबर ने 29 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रनों का योगदान दिया.

पुछल्ले बल्लेबाजों आमेर यामिन (20 रन) और इमाद वसीम (26 रन) ने संघर्ष नहीं किया होता, तो कराची किंग्स सौ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाती. नसीम शाह ने 3.3 ओवर्स में 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं सोहेल तनवीर ने दो, जबकि मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और जेम्स फॉकनर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

एहसास अली का अर्धशतक

Advertisement

114 रनों के आसान लक्ष्य को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 15.5 ओवरों में हासिल कर लिया. ओपनर अहसान अली ने 43 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 57 रनों का योगदान दिया. वहीं दूसरे ओपनर विल स्मीड ने 30 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने 68 गेंदों पर 76 रनों की साझेदारी की, जिसने मैच को पूरी तरह क्वेटा के पाले में झुका दिया.





 

Advertisement
Advertisement