बंगलुरु के एम.चिन्नस्वामी स्टेडियम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर को शानदार उपलब्धि दिला दी. 50 रन देकर 8 विकेट झटकने वाले लियोन भारतीय धरती पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले 1996 में द. अफ्रीका के लांस क्लूजनर ने कोलकाता में भारत के खिलाफ 64 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे.
जानिए, भारत मे टॉप थ्री विदेशी गेंदबाज
1. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) 50 रन देकर 8 विकेट, बंगलुरु, 2017
2. लांस क्लूजनर (द. अफ्रीका) 64 रन देकर 8 विकेट, कोलकाता, 1996
3. सिंकदर बख्त (पाकिस्तान) 69 रन देकर 8 विकेट, दिल्ली, 1979
लियोन की एक और उपलब्धि
नाथन लियोन पहले ऐसे विदेशी गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत की धरती पर किसी टेस्ट मैच के पहले ही दिन 8 विकेट निकाले, इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एंडी रॉबर्ट्स के नाम था. रॉबर्ट्स ने 1975 में तत्कालीन मद्रास (चेन्नई) में 64 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से लियोन का छठा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
1. ए. मेले 121 रन देकर 9 विकेट
2. ग्लेन मैक्ग्रा 24 रन देकर 8 विकेट
3. एफ. लेवर 31 रन देकर 8 विकेट
4. ग्लेन मैक्गा 38 रन देकर 8 विकेट
5. ए. ट्रॉट 43 रन देकर 8 विकेट
6. नाथन लियोन 50 रन देकर 8 विकेट
भारत के खिलाफ चौथी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
1. जैक नोरिगा (वेस्टइंडीज) 95 रन देकर 9 विकेट, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
2. फ्रे़ड ट्रूमैन (इंग्लैंड) 31रन देकर 8 विकेट, मैनचेस्टर 1952
3 लांस गिब्स (वेस्टइंडीज) 38 रन देकर 8 विकेट, ब्रिजटाउन 1962
4. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) 50 रन देकर 8 विकेट, बंगलुरु 2017
-नाथन लियोन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. वे 12 मैचों में अब तक 58 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने ब्रेट ली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 12 मैचों में 53 विकेट लिए थे.