scorecardresearch
 

Nathan Lyon: नाथन लियोन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर और मजबूत

श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में स्पिनर नाथन लियोन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट निकाले और टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 436 कर ली.

Advertisement
X
Nathan Lyon with australia team (Twitter)
Nathan Lyon with australia team (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया
  • दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार रहते हुए और मजबूत स्थिति भी बनाई.

Advertisement

टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 77.78% पॉइंट्स के साथ टॉप पर और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. टीम के 84 अंक हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसके 71.43% पॉइंट्स हैं. भारतीय टीम 58.33% पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.

नाथन लियोन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में स्पिनर नाथन लियोन ने भी कमाल कर दिखाया है. उन्होंने मैच में कुल 9 (5+4) विकेट लिए. इस तरह उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 

दरअसल, नाथन लियोन सबसे ज्यादा विकेट के मामले में कपिल देव से आगे निकल गए हैं. लियोन ने अब तक 109 टेस्ट में कुल 436 विकेट लिए, जबकि कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट झटके थे. वैसे नाथन लियोन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी हैं. उनसे आगे शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं.

Advertisement

टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई प्लेयर कोरोना संक्रमित

इसी टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें साथी खिलाड़ियों से अलग कर आइसोलेशन में भेज दिया गया. श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने शुक्रवार को कहा कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैथ्यूज सुबह से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब सीरीज के आखिरी मैच के लिए उनकी जगह ओशाडा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement