ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार रहते हुए और मजबूत स्थिति भी बनाई.
टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम 77.78% पॉइंट्स के साथ टॉप पर और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. टीम के 84 अंक हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसके 71.43% पॉइंट्स हैं. भारतीय टीम 58.33% पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.
नाथन लियोन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में स्पिनर नाथन लियोन ने भी कमाल कर दिखाया है. उन्होंने मैच में कुल 9 (5+4) विकेट लिए. इस तरह उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
Australia continue to extend their lead at the top 📈#WTC23 standings 👉 https://t.co/ek6BZAqQWs#SLvAUS pic.twitter.com/uDwODsYFhI
— ICC (@ICC) July 1, 2022
दरअसल, नाथन लियोन सबसे ज्यादा विकेट के मामले में कपिल देव से आगे निकल गए हैं. लियोन ने अब तक 109 टेस्ट में कुल 436 विकेट लिए, जबकि कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट झटके थे. वैसे नाथन लियोन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी हैं. उनसे आगे शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं.
टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई प्लेयर कोरोना संक्रमित
इसी टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें साथी खिलाड़ियों से अलग कर आइसोलेशन में भेज दिया गया. श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने शुक्रवार को कहा कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैथ्यूज सुबह से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब सीरीज के आखिरी मैच के लिए उनकी जगह ओशाडा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है.