ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. लियोन को 400वां विकेट लेने के लिए करीब एक साल का इंतजार करना पड़ा है. दरअसल, लियोन ने अपना 399वां शिकार 19 जनवरी 2021 को किया था. तब उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर का विकेट लिया था. इसके करीब एक साल बाद ही उन्हें 400वां विकेट मिला है.
10 विकेट लेने में 2 साल लगे
नाथन लियोन को 390 के बाद अगले 10 विकेट लेने के लिए करीब 2 साल का समय लग गया. उन्होंने 6 जनवरी 2020 को अपना 390वां शिकार किया था. लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के सिडनी टेस्ट में बीजे वाटलिंग को शिकार बनाया था. इस तरह उन्हें 400वां विकेट लेने में करीब 2 साल हो गए.
मलान को बनाया 400वां शिकार
लियोन ने यह उपलब्धि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में लियोन ने पहला विकेट लेते ही रिकॉर्ड बना दिया था. उन्होंने अपना 400वां शिकार डेविड मलान को बनाया है. दूसरी पारी में लियोन ने कुल 4 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया के पहले ऑफ स्पिनर बने
लियोन यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के चौथे ऑफ स्पिनर बन गए हैं. वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 800 टेस्ट विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं. वे ऑफ स्पिनर ही थे. उनके अलावा भारत के रविचंद्रन अश्विन ने 427 और हरभजन सिंह ने 417 विकेट झटके. अश्विन अब भी खेल रहे हैं.
नाथन लियोन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के 17वें गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने लिए हैं. उनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं. उनके बाद दूसरा नंबर तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का है, जिन्होंने 563 विकेट झटके थे.