scorecardresearch
 

Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का जलवा, आर. अश्विन से इस मामले में आगे निकले

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन का जलवा देखने को मिला. लियोन अब टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन को पीछे छोड़कर आठवें नंबर पर आ गए हैं. लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
X
Nathan Lyon (@Getty Images)
Nathan Lyon (@Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लाथन लियोन ने एक खास मुकाम हासिल किया है. लियोन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आठवें पायगदान पर पहुंच गए हैं. लियोन ने इस मामले में टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. नाथन लियोन अब मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए हैं.

Advertisement

अश्विन के नाम फिलहाल इतने विकेट

ऑफ स्पिन बॉलिंग करने वाले नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में आयोजित पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन काइल मेयर्स को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. लियोन ने दूसरी पारी में कुल छह विकेट लिए जिसके चलते उनके विकेट्स की संख्या अब 446 तक पहुंच गई है. अश्विन के नाम फिलहाल 442 टेस्ट विकेट हैं और वह नौंवे नंबर पर फिसल गए हैं.

देखा जाए तो नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में फिलहाल तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में दिवंगत स्पिनर शेन वार्न पहले नंबर पर हैं. वॉर्न ने टेस्ट में कुल 708 विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. आपको याद दिला दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लिए थे.

Advertisement

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट:

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट 

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007):145 टेस्ट-  708 विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2022): 176* टेस्ट-  668* विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट-  619 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में 164 रनों से धमाकेदार जीत हासिल कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 498 रनों का बड़ा टारगेट मिला था लेकिन उसकी पूरी वेस्टइंडीज टीम आखिरी दिन 333 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने सबसे ज्यादा 110 रनों की पारी खेली.

वहीं रोस्टन चेज ने 55 और तेगनारायण चंद्रपॉल ने 45 रनों का योगदान दिया. नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए. वहीं ट्रेविस हेड को दो विकेट प्राप्त हुआ. पहली पारी में डबल सेंचुरी और दूसरी इनिंग में शतक लगाने वाले मार्नस लाबुशेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.


 

Advertisement
Advertisement