scorecardresearch
 

Mitchell Starc-Alyssa Healy: मिचेल स्टार्क को भारी पड़ा अपनी वाइफ को विश करना, नाथन लायन ने कर दिया ट्रोल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क ने फाइनल मुकाबले के लिए अपनी वाइफ एलिसा हीली समेत पूरी टीम को विश किया. स्टार्क को विश करना भारी पड़ा और नाथन लायन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. स्टार्क इंजरी के चलते भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर रहे थे. अब उनके तीसरे मैच में उतरने की संभावना है.

Advertisement
X
मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली
मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है. मेहमानों का इस सीरीज में अबतक प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वह अबतक शुरुआती दो मुकाबले गंवा चुकी है. अब ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे टेस्ट मैच के जरिए सीरीज में वापसी का प्रयास करेगी. तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा.

Advertisement

मिचेल स्टार्क और नाथन लायन समेत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जरूर भारत में हैं, लेकिन उनकी निगाहें टी20 वूमेन्स वर्ल्ड कप पर भी थीं, जहां फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम का सामना साउथ अफ्रीका से था. खास बात यह है कि स्टार्क की वाइफ एलिसा हीली भी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का पार्ट हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को फाइनल मैच के लिए बधाई दे रहे हैं. मिचेल स्टार्क ने कहा, 'साउथ अफ्रीका में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. आप लोग किसी भी परिस्थिति में जीतने का रास्ता खोज लेती हैं. आप इस तरह जीतती आई हैं. रविवार के मुकाबले लिए बेस्ट ऑफ लक.

इसी बीच ऑफ-स्पिनर नाथन लॉयन ने मिचेल स्टार्क को टोकते हुए कहा, 'मिसेज स्टार्क (एलिसा हीली) शानदार खेलना. 

Advertisement

मिचेल स्टार्क ने अपनी वाइफ एलिसा को लेकर कहा, वह बड़े गेम पसंद करती है और अच्छी तरह से बिल्ड अप कर रही है. बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर, हर कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. निश्चित रूप से, यह एक शानदार खेल होगा और मैं यहां भारत में खिलाड़ियों की कामयाबी की उम्मीद करते हुए जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं.'

विकेटकीपर एलिसा हीली शानदार फॉर्म प्रभावशाली फॉर्म में है और टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं. देखा जाए तो हीली, बेथ मूनी और कप्तान मेग लैनिंग ने मौजूदा मेगा इवेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हैं. हालांकि एलिसा साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सिर्फ 18 रन ही बना पाईं. जब ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 में भारत को हराकर महिला टी20 विश्व कप जीता था. तब भी एलिसा हीली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Advertisement
Advertisement