scorecardresearch
 

Navdeep Saini County Debut: इंग्लिश काउंटी में कहर बरपा रहा ये भारतीय गेंदबाज, डेब्यू मैच में झटके 5 विकेट

इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट में विकेट और 8 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए हैं. नवदीप सैनी के नाम 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 13 विकेट दर्ज हैं. नवदीप सैनी ने अपनी आग उगलती गेंदबाजी से क्रिस बेंजामिन, डेन मौसली, माइकल बुर्गेस, हेनरी ब्रूक्स और क्रेग माइलेस को अपना शिकार बनाया.

Advertisement
X
Navdeep Saini (Twitter)
Navdeep Saini (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैनी ने इंडिया के लिए एक साल से मैच नहीं खेले
  • आईपीएल 2022 में भी दो ही मैच खेले थे सैनी ने

Navdeep Saini County Debut: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इन दिनों इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं. नवदीप को टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में सेलेक्ट नहीं किया गया है. ऐसे में वह काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं. उन्होंने केंट टीम के लिए मैच खेलते हुए डेब्यू किया.

Advertisement

नवदीप ने अपने डेब्यू मैच में ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. उन्होंने वॉरविकशायर के खिलाफ खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट हासिल किए. इस राइट आर्म फास्ट बॉलर ने मैच की पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 72 रन देकर 5 विकेट झटके.

सैनी ने इन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

नवदीप सैनी ने अपनी आग उगलती गेंदबाजी से क्रिस बेंजामिन, डेन मौसली, माइकल बुर्गेस, हेनरी ब्रूक्स और क्रेग माइलेस को अपना शिकार बनाया. नवदीप सैनी की इस धारदार गेंदबाजी के बदौलत वॉरविकशायर की टीम पहली पारी में 225 रनों पर ही सिमट गई. जबकि केंट ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 165 रन बनाए थे. 

केंट और वॉरविकशायर के बीच यह मुकाबला 19 से 22 जुलाई तक खेला जाना है. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक केंट की टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवाकर 198 रन बना दिए. इस तरह दूसरी पारी में केंट टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 138 रनों की लीड बना ली है.

Advertisement

नवदीप सैनी ने अब तक 2 टेस्ट, 8 वनडे मैच खेले

नवदीप सैनी को आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया था. उस दौरे पर सैनी को सिर्फ एक टी20 और एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला था. दोनों मैच में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे. इसके बाद आईपीएल 2022 सीजन में भी सैनी को सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला. राजस्थान रॉयल्स के लिए सैनी ने दो मैच में 3 विकेट लिए थे.

इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट में विकेट और 8 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए हैं. नवदीप सैनी के नाम 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 13 विकेट दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement