scorecardresearch
 

Virat Kohli And Rohit Sharma: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली की फॉर्म पर खुलकर बोले नवजोत सिंह सिद्धू, रोहित शर्मा को चेताया

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे. दोनों के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भाग लेने की उम्मीद है. इंग्लैंड सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द की जाएगी.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी थी. साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. अब WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. फाइनल मुकाबला 11-15 जून के दौरान लॉर्ड्स में खेला जाना है.

Advertisement

रोहित-कोहली की फॉर्म पर खुलकर बोले सिद्धू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. रोहित ने कुल 5 पारियां खेलकर 6.20 की बेहद खराब औसत से 31 रन बनाए. वहीं कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे, लेकिन उस शतकीय पारी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले में जंग लग गई. कोहली ने इस सीरीज में 10 पारियों खेलकर 23.75 के एवरेज से 190 रन स्कोर किए.

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है. सिद्धू ने उम्मीद जताई कि ये दोनों दिग्गज जल्द फॉर्म पकड़ लेंगे. सिद्धू का मानना है कि कोहली के पास आत्मचिंतन करने और तकनीकी कमियों को दूर करने की क्षमता है. जबकि सिद्धू भारतीय कप्तान रोहित से उम्मीद करते हैं कि वो अपनी फिटनेस में सुधार करेंगे.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "जिन्होंने 80 शतक लगाए हैं और करीब 10,000 टेस्ट रन के करीब हैं, उन्हें किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं हैृ. वह घर जाएंगे, वीडियो देखेंगे और समझ जाएंगे कि वो शरीर से दूर गेंद को खेल रहे हैं. वह इसका समाधान भी निकाल लेंगे. रोहित के साथ भी ऐसा ही है."

सिद्धू कहते हैं, "तकनीक के मामले में रोहित और विराट की तुलना करना सही बात नहीं होगी. रोहित को बस अपनी शारीरिक फिटनेस पर काम करना होगा. वह शानदार खिलाड़ी हैं, खरा सोना हैं. मैं रोहित शर्मा से कितनी बार मिला हूं, शायद आईपीएल के दौरान मैदान पर 20 मिनट. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाए, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में यह रोहित शर्मा ही थे जिन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंदों पर 3 छक्के लगाए थे. क्या सभी इसे भूल गए हैं. वह आखिरकार इंसान हैं. वह जितना अधिक अभ्यास करेंगे, उतना बेहतर होते जाएंगे."

सिद्धू ने आगे कहा, "छह महीने पहले रोहित और विराट ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. अब केवल एकदिवसीय क्रिकेट है. आपको केवल उन दोनों पर भरोसा होगा. बाकी टॉप-5 खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शामिल थे, किसने निरंतरता दिखाई. यह एक टीम गेम है. दोष देना सबसे आसान काम है. पत्थर मारना आसान है. लेकिन कुछ लोग दुनिया के पत्थरों से अपना घर बनाते हैं."

Advertisement

सिद्धू ने बताया, "यह पहली बार नहीं है कि विराट कोहली को परेशानी हुई है. यह पहली बार नहीं है कि उनकी पत्नी को बीच में घसीटा गया है. यह गलत है. हमें अपने नायकों का सम्मान करना सीखना चाहिए. थोड़ा धैर्य रखें. रात जितनी अंधेरी होती है, सितारे उतने ही चमकीला दिखते हैं.'

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब चैम्पियंस ट्रॉफी में जलवा बिखेरते दिखेंगे. दोनों के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलने की उम्मीद है. इंग्लैंड सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 12 जनवरी को की जा सकती है. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की आखिरी डेडलाइन 12 जनवरी है.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
03-05 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता)

Live TV

Advertisement
Advertisement