आशीष नेहरा के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में उतरेगी. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में मेजबान टीम नेहरा को जीत के साथ विदाई देने की कोशिश करेगी. मैच से पहले बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो का लिंक शेयर किया है. उस वीडियो में टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने नेहरा को 'ऑल द बेस्ट' कहा है. साथ ही मैदान के अंदर और बाहर उनसे जुड़े रोचक पल शेयर किए हैं.
धोनी ने छोड़ दिया था शाहिद अफरीदी का कैच, नेहरा ने दी थी गाली..?
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, 'नेहरा के साथ यादें, तो बहुत हैं, लेकिन यहां मैं सब कुछ शेयर नहीं कर सकता. 2003 वर्ल्ड कप के दौरान उनका वह जादुई स्पेल, जिसमें उन्होंने 23 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, हमेशा याद रहेगा.'
शिखर धवन ने कहा, 'नेहरा के 'सेंस ऑफ ह्यूमर' का जवाब नहीं, उन्हें जोक्स बहुत पसंद हैं. मैंने उनके जोक्स सुने हैं. उनका क्रिकेट करियर समाप्त होने के बाद भी हम अच्छे दोस्त रहेंगे.' तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा, '38 की उम्र में भी उन्हें सौ फीसदी देते हुए देखा है. वे हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.'
जब मैदान पर नेहरा ने केला खाकर अंग्रेजों से वसूला था 'लगान'
अजिंक्य रहाणे ने कहा. 'इतने सालों से उन्हें देखता आ रहा हूं. जिस तरह का हार्ड वर्क उन्होंने किया है... इतनी सारी इंजुरी के बाद वापसी की है, यह हम सभी को बहुत प्रेरित करता है.' दिनेश कार्तिक ने भी नेहरा को ऑल द बेस्ट कहा है.