न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने तेज और उछाल वाली गेंदों पर टीम इंडिया की कमजोरी को देखते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल हेगली ओवल के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में ‘चिन म्यूजिक’ का सामना करना होगा.
वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेलिंग्टन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को राउंड द विकेट से की गई शॉर्ट पिच गेंदों के सामने जूझना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ को लाइफ लाइन देंगे कोहली! मयंक अग्रवाल के साथ बनी रह सकती है जोड़ी
वैगनर ने कहा कि उनकी टीम शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी यही रणनीति अपनाएगी. वैगनर ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उनके लिए यहां खेलना मुश्किल होगा जहां थोड़ा अधिक उछाल और तेजी है. भारत में खेलने से यह अलग है, जहां बहुत अधिक उछाल और तेजी नहीं होती है.’
कीवी कोच गैरी स्टीड की तरह वैगनर का भी मानना है कि भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी तरफ से किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतेगी और मेहमान टीम की परेशानियां बढ़ाने में सफल रहेगी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने का दावेदार कौन?, पूर्व PAK कप्तान ने दिया ये जवाब
कीवी कोच ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम उन पर शिकंजा कसने में सफल रहेंगे और उसी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसे हमने वेलिंग्टन में की थी. अगर हम दबाव बनाए रख पाते हैं तो इससे हम खुद के लिए काम आसान करेंगे.’
सीरीज छोटी है और इसलिए भारतीयों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला. वैगनर ने कहा, ‘कई बार जब आप विदेशी दौरों पर होते हैं तो परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में एक या दो मैच लग जाते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे और दमदार वापसी करेंगे.’