scorecardresearch
 

धोनी की हरकत हमें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई: नजमुल हसन

बांग्लादेश के खिलाफ चल रही वन-डे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान धोनी और बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के बीच हुई धक्का-मुक्की पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
X
मैच के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते भारतीय कप्तान धोनी तथा विराट कोहली
मैच के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते भारतीय कप्तान धोनी तथा विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ चल रही वन-डे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान धोनी और बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के बीच हुई धक्का-मुक्की पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

लेवल-दो के अपराधी हैं धोनी!
हसन के मुताबिक धोनी की हरकत उनके साथ ही पूरे बांग्लादेश को भी बहुत बुरी लगी है. आपको बता दें कि भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश के लिए अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को धक्का दे दिया था.जिसके बाद हुई सुनवाई में मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट ने दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी कोड ऑफ कन्डक्ट तोड़ने के चलते लेवल दो के अपराध का दोषी ठहराया है. इस पूरे मामले पर बोर्ड के रुख के बारे में बोलते हुए बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने साफ शब्दों में कहा, 'धोनी ने गुरूवार को जो भी किया वो हमें अच्छा नहीं लगा, हमें उनसे ये उम्मीद नहीं थी.' हसन ने आगे कहा, हम अपनी दोस्ती को बढ़ाने के लिए खेलते हैं ना कि ईर्ष्या या घृणा को.

Advertisement

वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में नहीं थी भारत की गलती
हसन ने वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल के दौरान हुए नो-बॉल वाले मसले पर भी बात की हसन ने कहा, 'मेलबर्न में जो भी हुआ मैं उसमें नहीं पड़ना चाहता, भारत एक मजबूत टीम है, हम एक मजबूत टीम के खिलाफ अपनी प्रगति से खुश हैं, भारत ने बांग्लादेश क्रिकेट की बहुत मदद की है, बदले जैसी कोई बात नहीं है, बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने हमारी बहुत मदद की है. वर्ल्ड कप का फैसला भारत ने नहीं लिया था यह खराब अंपायरिंग का एक नमूना था.'

कैप्टन कूल की 75 फीसदी मैच फीस गई
इससे पहले दोनों टीमों के मैनेजरों की उपस्थिति में हुई सुनवाई में धोनी ने आरोपों को यह कहकर खारिज किया कि गेंदबाज गलत दिशा में था और वो टक्कर को रोकने में असमर्थ थे इसलिए उन्होंने अपने हाथ का प्रयोग करके टक्कर के असर को कम करने की कोशिश की. लेकिन रेफरी ने उनकी दलील को मानने से इनकार करते हुए उन पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया . वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेशी गेंदबाज रहमान ने अपनी गलती स्वीकार कर ली रहमान ने माना कि उनका बल्लेबाज के रास्ते से ना हटना गलत अनुचित था. जिसके बाद रेफरी ने उनपर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया.

Advertisement
Advertisement