scorecardresearch
 

भड़के युवराज के पिता योगराज सिंह, कहा- 'धोनी में रावण की तरह अहंकार है'

पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर जमकर बरसे हैं. योगराज ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान धोनी पर अपनी जमकर भड़ास निकाली. इतना ही नहीं, योगराज ने धोनी की तुलना रावण से कर दी.

Advertisement
X
योगराज सिंह (फाइल फोटो)
योगराज सिंह (फाइल फोटो)

पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर जमकर बरसे हैं. योगराज ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान धोनी पर अपनी जमकर भड़ास निकाली. इतना ही नहीं, योगराज ने धोनी की तुलना रावण से कर दी.

Advertisement

योगराज ने कहा कि जिस मीडिया ने धोनी को इस मुकाम तक पहुंचाया है वो हमेशा उसी मीडिया का अपमान करते रहते हैं. वो उन क्रिकेट फैंस का भी मजाक बनाते हैं जो उनके एक एक रन पर तालियां बजाते हैं. योगराज ने कहा कि अगर वो पत्रकार होते तो धोनी को अब तक एक थप्पड़ रसीद कर चुके होते.

योगराज यहीं नहीं रुके. उन्होंने टीम इंडिया के कैप्टल कूल की तुलना रावण से कर दी. योगराज ने कहा, 'धोनी में रावण की तरह अहंकार भर गया है. जिस तरह एक दिन रावण का अहंकार मिट गया था उसी तरह एक दिन धोनी के साथ भी ऐसा ही होगा.' उन्होंने कहा कि जब भी कोई क्रिकेटर उनसे धोनी की शिकायत करता है तो उन्हें शर्म आती है. योगराज ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि धोनी से जलने वाले लोग जानबूझकर उसकी शिकायत करते हैं लेकिन ऐसा नहीं था.

Advertisement

योगराज पहले भी महेंद्र सिंह धोनी पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. योगराज ने युवराज सिंह के वर्ल्ड कप स्कवॉड में ना चुने जाने के लिए भी धोनी को ही जिम्मेदार ठहराया था.



Advertisement
Advertisement