scorecardresearch
 

कभी नहीं सोचा था कि करुण नायर तिहरा शतक लगाएंगे: सहवाग

भारत के लिए पहला तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि करुण नायर तिहरा शतक लगाएंगे. सहवाग ने नायर को ट्वीट कर बधाई दी. जिसमें उन्होंने लिखा 300 के क्लब में आपका स्वागत है.

Advertisement
X
करुण नायर
करुण नायर

Advertisement

भारत के लिए पहला तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि करुण नायर तिहरा शतक लगाएंगे. सहवाग ने नायर को ट्वीट कर बधाई दी. जिसमें उन्होंने लिखा 300 के क्लब में आपका स्वागत है.

300 के क्लब में करुण का स्वागत है: सहवाग
करुण नायर ने चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन शानदार 303 रनों की नॉटआउट पारी खेली. सहवाग ने कहा कि अगर 'टीम इंडिया पारी की घोषणा नहीं करती तो उनके पास मेरे 319 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था.' इसके अलावा सहवाग ने कहा कि 'युवा खिलाड़ी को इस मुकाम पर देखकर अच्छा लगा, लेकिन एक बात का मलाल है कि वो उस में कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद नहीं थे. जब नायर तिहरा शतक लगा रहे थे'

Advertisement

सहवाग ने दो तिहरा शतक लगाया है
सहवाग के नाम दो तिहरे शतक हैं. सहवाग ने मुल्तान में 2003-04 में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रनों की तथा 26 मार्च, 2008 को चेन्नई के इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारियां खेली थीं.

Advertisement
Advertisement