scorecardresearch
 

द. अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच पहले टी-20 के साथ ही क्रिकेट के नए नियम लागू

बांग्लादेश की मेजबानी में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला शुरू होने के साथ ही टेस्ट, वन-डे इंटरनेशनल और इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में खेल के नए नियम लागू हो गए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बांग्लादेश की मेजबानी में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला शुरू होने के साथ ही टेस्ट, वन-डे इंटरनेशनल और इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में खेल के नए नियम लागू हो गए हैं.

Advertisement

बैटिंग पावरप्ले खत्म
वन-डे इंटरनेशनल में जो नए नियम लागू किए गए हैं उनमें, शुरू के 10 ओवरों में कैचिंग पोजीशन में फील्डर लगाने की अनिवार्यता और बैटिंग पॉवरप्ले समाप्त करने के साथ ही आखिरी के 10 ओवरों के दौरान पांच फील्डरों को सर्किल के बाहर खड़ा करने की इजाजत.

कप्तान चाहे तो हाफ टाइम आगे बढा़या जा सकता है
वन-डे में पारी के अंतराल के नए नियमों के मुताबिक, अगर दूसरी टीम बल्लेबाजी कर रही हो और मैच का परिणाम निकट ही हो तो, ऐसे में खेल रही दोनों टीमों में से किसी भी टीम का कप्तान अंपायर से खेल को 15 मिनट या न्यूनतम चार ओवर और आगे बढा़ने का अनुरोध कर सकता है. वन-डे और टी-20 में सभी तरह की नो बॉल पर फ्री हिट की अनुमति होगी. निर्धारित संख्या से अधिक क्षेत्ररक्षकों के सर्किल से बाहर रहने के कारण यदि नो बॉल दी जाती है तो फ्री हिट की दशा में क्षेत्ररक्षण में बदलाव किया जा सकता है, हालांकि यह बदलाव सिर्फ उल्लंघन को सही करने के लिए होगा.

Advertisement

शॉट से पहले जगह बदल सकते हैं फील्डर
टेस्ट, टी-20 और वन-डे में बल्लेबाज द्वारा शॉट खेले जाने से पहले किसी फील्डर या विकेटकीपर के अपनी जगह बदलने से संबंधित नियम में बदलाव करते हुए इस तरह की गतिविधि को मान्यता दे दी गई है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में गेंदबाज को गेंद फेंकने से पहले गेंदबाजी वाले छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने का अधिकार होगा. किसी गेंदबाज द्वारा एक ओवर में निर्धारित बाउंसर से अधिक फेंकने पर अंपायर को उसके खिलाफ रिपोर्ट करने का अधिकार होगा. महिला क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट के नियमों में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement