आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया की हर जीत के साथ ही फैन्स को इंतजार होता है नए 'मौका' विज्ञापन का. पाकिस्तान के खिलाफ स्टार स्पोर्ट्स चैनल ने मौका विज्ञापन शुरू किया जो सुपरहिट साबित हुआ. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और यूएई के मैच से पहले भी ये विज्ञापन आए. तीन सुपरहिट एड के बाद इस विज्ञापन सीरीज की चौथी किस्त वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले आ गई है.
भारत को 6 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलना है. पटाखों से शुरू हुआ मौका कैसे होली के रंगों तक पहुंच गया है वो इस सीरीज में आपको नजर आएगा. वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाला मैच होली के दिन ही खेला जाना है. भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार तीन जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
तो आप भी लुत्फ उठाइये नए 'मौका' विज्ञापन का...