scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया

2015 वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है. यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 35वीं वनडे जीत है. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 125 मुकाबले हुए हैं. वहीं वर्ल्ड कप में यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर केवल तीसरी जीत है. देखें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में और कौन कौन से रिकॉर्ड बने.

Advertisement
X
जीत के बाद चैपल-हेडली ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचाते न्यूजीलैंड के क्रिकेटर
जीत के बाद चैपल-हेडली ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचाते न्यूजीलैंड के क्रिकेटर

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है . यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 35वीं वनडे जीत है. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 125 मुकाबले हुए हैं. वहीं वर्ल्ड कप में यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया पर केवल तीसरी जीत है. देखें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में और कौन कौन से रिकॉर्ड बने:

1. यह 15 साल बाद वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर न्यूजीलैंड की जीत है. वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच 9 बार सामना हुआ और इनमें से यह न्यूजीलैंड की केवल तीसरी जीत है.

Advertisement

2. वर्ल्ड कप में यह केवल छठा ऐसा मौका है जब किसी मैच का फैसला 1 विकेट से हुआ.

3. न्यूजीलैंड का यह वर्ल्ड कप में 75वां मैच था और अब उनकी जीत का आंकड़ा 44 पर पहुंच गया है. उधर ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में खेले गए 79 मैचों में 19वीं हार है.

4. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी 129 रनों पर सिमट गई. यह ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया इसी स्कोर पर आउट हो चुका है. हालांकि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड 129 रनों का है जो उसने 1983 वर्ल्ड कप में ही भारत के खिलाफ बनाया था.

5. पारी के दौरान 80 रनों पर एक विकेट की स्थिति से ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले 26 रनों में अपने आठ विकेट गंवाकर 106 रनों पर 9 विकेट पर पहुंच गई. यह वनडे इतिहास में उनका सबसे कम रनों पर आठ विकेट गंवाने का नया रिकॉर्ड है.

Advertisement

6. ऑस्ट्रेलिया ने पारी की शुरुआत अपने चिर परिचित अंदाज में किया और पावर प्ले के पहले 10 ओवरों में 68 रन बनाए. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले 10 ओवरों में यह तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. इससे अधिक रन सिर्फ न्यूजीलैंड के नाम पर है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ दो बार इससे अधिक रन बनाए हैं.

7. न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने 21 गेदों में अर्धशतक बनाया. यह वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड है. वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी मैक्कुलम के नाम ही है जो उन्होंने 18 गेदों में बना रखा है.

8. न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान के 28 गेंद पर 6 विकेट लिए. यह चौथी बार है जब किसी न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. साथ ही यह न्यूजीलैंड के किसी भी बॉलर का वर्ल्ड कप में चौथा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी है. इसी वर्ल्ड कप में टिम साउथी ने इंग्लैंड के खिलाफ 33 रनों पर 7 विकेट लिए थे जो न्यूजीलैंड का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है. 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेन बॉन्ड के द्वारा लिया गया 23 रनों पर 6 विकेट दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन का रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली के नाम है. 1983 वर्ल्ड कप में हेडली ने श्रीलंका के खिलाफ 25 रनों पर पांच विकेट लिए थे. वैसे वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैग्रा का 2003 वर्ल्ड कप में नामिबिया के खिलाफ लिया गया 15 रनों पर 7 विकेट का प्रदर्शन है.

Advertisement

9. ऑकलैंड में खेले गए पिछले 10 मैचों में यह पांचवां मौका है जब पहले बल्लेबाजी कर रही टीम 210 रनों से कम पर आउट हुई है.

10. इस मैच में बाएं हाथ के गेंदबाजों ने 12 विकेट चटकाए. बाएं हाथ के गेंदबाजों के द्वारा एक वनडे मैच में लिया गया सबसे अधिक विकेट का नया रिकॉर्ड.

11. ऑस्ट्रेलियाई पारी जब सिमटी तब 161 गेंद फेंके जाने शेष थे. वर्ल्ड कप में गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी हार. हालांकि वनडे मुकाबलों में एक बार 180 गेंद शेष रहते भी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम हार चुकी है. तब विपक्षी टीम श्रीलंका थी और मैच ब्रिसबेन में खेला गया था.

12. टिम साउदी ने मैच में 2 विकेट लिए. अब इस वर्ल्ड कप में चार मैच में उनके खाते में 13 विकेट हो गए हैं. वो इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे अधिक गेंदबाज बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement