सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में हुए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 32 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी.
जीत गया न्यूजीलैंड
फरहान बेहरादीन (36) दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च स्कोरर रहे. मिडिल ऑर्डर में बेहरादीन के अलावा रिली रोसू (26) और डेविड मिलर (29) ही कुछ आकर्षक शॉट खेल सके. इससे पहले किवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. मार्टिन गुप्टिल (60) ने कप्तान केन विलियमसन (25) के साथ तूफानी अंदाज में अपनी टीम को शुरुआत दिलाई. छठे ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन 53 के कुल योग पर कैगिसो रबादा का शिकार हुए. इसके बाद ग्रांट इलियट (20) ने गुप्टिल का अच्छा साथ निभाया। जेम्स नीशम ने भी 28 रनों का योगदान दिया.
गुप्टिल बने मैच और सीरीज के बेस्ट प्लेयर
मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज चुने गए गुप्टिल ने टी-20 करियर का छठा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 35 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. इसके साथ ही दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई. डरबन में हुआ पहला टी-20 मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने जीता था.
इनपुट: IANS