न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के फैन न्यूजीलैंड के अलावा इंडिया में भी काफी ज्यादा संख्या में है. अपनी मुस्कान और खेल से सभी का दिल जीतने वाले केन विलियमसन ने हाल ही में अपने पसंदीदा भारतीय वेब सीरीज का खुलासा किया है. केन विलियमसन ने बताया कि उन्हें मिर्जापुर काफी अच्छा लगता है और उन्होंने इसके दोनों सीजन पूरे देखे हैं और तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
एक OTT प्लेटफॉर्म के प्रमोशनल वीडियो में केन विलियमसन ने इसके अलावा कई सवालों के जवाब दिए. भारतीय फिल्म स्टार मनोज बाजपेई के साथ बात करते हुए केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टीम को लेकर कुछ खुलासे भी किए.
जब मनोज बाजपेई के कप्तान केन विलियमसन से पूछा कि अगर कीवी टीम में कोई 9 से 5 की ऑफिशियल जॉब कर सकता हो तो कौन होगा, इसके जवाब में केन ने मिचेल सैंटनर का नाम लिया. इसके अलावा केन विलियमसन के मुताबिक, ग्लेन फिलिप्स टीम में एक अच्छे जासूस की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं जब मनोज ने केन से उनकी पसंदीदा सीरीज का नाम पूछा तो उन्होंने मिर्जापुर का नाम लिया, विलियमसन ने कहा कि वो इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड टीम ने हाल ही में ICC टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी और केन विलियमसन ने इस जीत को न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी जीत बताते हैं. साथ ही विलियमसन के मुताबिक लगातार ICC टूर्नामेंट में फाइनल पहुंचने से टीम में आत्मविश्वास बढ़ रहा है और जल्द ही टीम और बेहतर करेगी. कीवी टीम ने 2015, 2019 के विश्व कप में फाइनल खेला और साथ ही 2021 में टी-20 विश्व कप में भी फाइनल में पहुंची.
न्यूजीलैंड अभी अपनी अगली सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. न्यूजीलैंड को अगली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है. पहला टेस्ट 1 से 5 जनवरी के बीच खेला जाना है. विलिमसने की चोट को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं.