भारत में इस साल के अंत में डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के खेले जाने की संभावनाएं पुख्ता हो गई हैं क्योंकि न्यूजीलैंड क्रिकेट इस पर विचार कर रहा है.
बीसीसीआई ने इस साल के अंत में अपने स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से पिछले हफ्ते कहा था कि वह अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिंक गेंद से पहले डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी को तैयार है. यदि दोनों बोर्ड के बीच सहमति बनी तो भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट का आयोजन मुंबई में हो सकता है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड व्हाइट ने पिछले सप्ताह आईसीसी की बैठक के दौरान भारतीय अधिकारियों से इस बारे में बात की. न्यूजीलैंड हेराल्ड ने व्हाइट के हवाले से कहा, ‘हम खिलाड़ियों से इस बारे में बात करेंगे. यदि ट्रायल अच्छा हुआ और भारत इसे लेकर सहज है तो हमारे लिए यह काफी सकारात्मक है. हमारा मानना है कि डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है.’
भारत में न्यूजीलैंड के दौरे से पहले पिंक बॉल से घरेलू क्रिकेट खेली जाएगी जिससे इसका ट्रायल रन हो जाएगा. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा था, ‘हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल के आखिर में पिंक बॉल से एक डे-नाइट टेस्ट खेलने का फैसला किया है. इससे पहले इसका ड्रेस रिहर्सल दलीप ट्रॉफी में किया जाएगा.’
व्हाइट ने आगे कहा, ‘आईसीसी की मीटिंग के दौरान भविष्य में डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट की जरूरत पर आम सहमति बनी थी. इसे लेकर सभी के मनोभाव सकारात्मक थे. सभी ऐसा मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट से दर्शकों को जोड़े रखने के लिए इस फॉर्मेट को डे-नाइट तर्ज पर आयोजित किए जाने की जरूरत है.’
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम क्रिकेट इतिहास के पहले डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली दूसरी टीम थी जो एडिलेड के मैदान में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला गया.