scorecardresearch
 

हेमिल्टन टेस्ट: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रौंदा, सौम्य-महमूदुल्लाह के शतक बेकार

Defiant centuries from Soumya Sarkar and Mahmudullah were in vain. सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह के शतकों के बावजूद बांग्लादेश को पारी और 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
Trent Boult's five-wicket haul gave New Zealand a crushing victory over Bangladesh
Trent Boult's five-wicket haul gave New Zealand a crushing victory over Bangladesh

Advertisement

सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह के शतकों के बावजूद न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट के पांच विकेट की बदौलत बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पारी और 52 रनों से रौंद दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचौं की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 8 मार्च से वेलिंगटन में खेला जाएगा.

सौम्य सरकार ने 149, जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने 146 रनों की पारी खेली और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 103 ओवरों में 429 रन पर आउट हो गई.

दोनों ने एक समय बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 361 रन तक पहुंचा दिया था और लग रहा था कि टीम पारी की हार से बचने में सफल रहेगी, लेकिन सरकार के आउट होने से इस साझेदारी के टूटने के 68 रनों के भीतर पूरी पारी सिमट गई.

Advertisement

सरकार ने अपने पहले टेस्ट शतक के दौरान 171 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और पांच छक्के मारे. महमूदुल्लाह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे.उन्होंने 229 गेंद का सामना करते हुए 21 चौके और तीन छक्के मारे.

बोल्ट ने 123 रन देकर पांच, जबकि टिम साउदी ने 98 रन देकर तीन विकेट चटकाए. नील वैगनर ने दो विकेट हासिल किए. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 234 रन ही बना पाई थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 715 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए पहली पारी के आधार पर 481 रन ही बढ़त हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement