सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह के शतकों के बावजूद न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट के पांच विकेट की बदौलत बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पारी और 52 रनों से रौंद दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचौं की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 8 मार्च से वेलिंगटन में खेला जाएगा.
सौम्य सरकार ने 149, जबकि कप्तान महमूदुल्लाह ने 146 रनों की पारी खेली और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 103 ओवरों में 429 रन पर आउट हो गई.
Trent Boult-led bowling attack sealed the deal for New Zealand as Bangladesh lost the Hamilton Test despite centuries from Soumya Sarkar and Mahmudullah.#NZvBAN REPORT 👇https://t.co/V2EL7uQLU5 pic.twitter.com/3xyu2f7noG
— ICC (@ICC) March 3, 2019
दोनों ने एक समय बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 361 रन तक पहुंचा दिया था और लग रहा था कि टीम पारी की हार से बचने में सफल रहेगी, लेकिन सरकार के आउट होने से इस साझेदारी के टूटने के 68 रनों के भीतर पूरी पारी सिमट गई.
सरकार ने अपने पहले टेस्ट शतक के दौरान 171 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और पांच छक्के मारे. महमूदुल्लाह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे.उन्होंने 229 गेंद का सामना करते हुए 21 चौके और तीन छक्के मारे.
NEW ZEALAND WIN!
Tim Southee picks up the last two wickets of Mahmudullah and Ebadat Hossain to dismiss Bangladesh for 429.
The hosts win the first Test by an innings and 52 runs!#NZvBAN SCORECARD 👇https://t.co/BziqUaAlGf pic.twitter.com/7rluRavuhp
— ICC (@ICC) March 3, 2019
बोल्ट ने 123 रन देकर पांच, जबकि टिम साउदी ने 98 रन देकर तीन विकेट चटकाए. नील वैगनर ने दो विकेट हासिल किए. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 234 रन ही बना पाई थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 715 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए पहली पारी के आधार पर 481 रन ही बढ़त हासिल की थी.