T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम मिल गई है. यह न्यूजीलैंड टीम है, जिसने शुक्रवार (4 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड को 35 रनों से हारकर अपना नेट रनरेट तगड़ा कर लिया है. इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला कल (5 नवंबर) हो जाएगा. इस दिन भी ग्रुप-1 से ही दूसरी टीम अपनी जगह बनाएगी. यह इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक हो सकता है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को पहले आज अफगानिस्तान को हराना होगा.
यदि उलटफेर होता है और ऑस्ट्रेलिया हारती है, तो फिर श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी. यानि अब भी श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं.
New Zealand register a comfortable victory against Ireland at the Adelaide Oval 👏#T20WorldCup | #IREvNZ | 📝 https://t.co/GxSSNsV9j5 pic.twitter.com/VgscLhbjYG
— ICC (@ICC) November 4, 2022
रविवार को होगा भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का फैसला
वहीं, सुपर-12 के ग्रुप-2 में भी तीन टीमों भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान सेमीफाइनल की दावेदार हैं. इन तीनों ही टीमों के अपने-अपने आखिरी मैच रविवार (6 नवंबर) को होने हैं. इसी दिन पता चलेगा कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों कौन होंगी. मगर इनमें भारतीय टीम की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि वह अब भी 6 पॉइंट्स के साथ ग्रुप में टॉप पर काबिज है.
हालांकि सभी को अपने मैच जीतना बेहद जरूरी है. भारत का आखिरी मैच जिम्बाब्वे से होना है, जो बारिश के कारण धुल भी जाता है, तब भी टीम इंडिया एक पॉइंट लेकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. यदि तीनों ही टीमें अपना-अपना मैच जीतती हैं, तब उस स्थिति में पाकिस्तान बाहर हो जाएगी.
सुपर-12 में ग्रुप-2 का समीकरण कुछ इस तरह है...
यदि भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच जीतती हैं, तो पाकिस्तान टीम बाहर हो जाएगी.
भारतीय टीम का मैच जिम्बाब्वे से और अफ्रीकी टीम की टक्कर नीदरलैंड से होगी, पाकिस्तान टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी.
भारत और अफ्रीका में से कोई हारता है, तब पाकिस्तान टीम अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी.
भारतीय टीम का मैच बारिश से रद्द होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा. तब भी भारतीय टीम क्वालिफाई कर जाएगी.
यदि अफ्रीकी टीम का मैच बारिश से धुलता है और पाकिस्तान जीतता है, तो दोनों के बराबर 6-6 पॉइंट हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में ज्यादा मैच जीतने के नियम के तहत पाकिस्तान टीम क्वालिफाई कर जाएगी. उसने अफ्रीका के मुकाबले इस सीजन में एक मैच ज्यादा जीता है.
यदि पाकिस्तान का मैच बारिश से धुलता है, तब अफ्रीका टीम अपना मैच जीतकर क्वालिफाई कर जाएगी.