न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से विदा लेने वाले वो न्यूजीलैंड के दूसरे क्रिकेटर हो गए हैं. एक दिन पहले ही डेनियल विटोरी ने संन्यास की घोषणा की थी.
अपने 14 साल के करियर में मिल्स लगातार वनडे रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाजों में बने रहे और काफी समय तक वो नंबर-1 गेंदबाज भी रहे.
36 साल के मिल्स ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा, ‘देश के लिए 14 साल तक क्रिकेट खेलना गर्व की बात रही. मुझे इसकी काफी कमी खलेगी. लेकिन यह सही समय है कि इस खेल से विदा लेकर अपने परिवार को समय दूं जिसने मेरे करियर के लिए इतनी कुर्बानियां दी है.’
मिल्स ने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए 170 वनडे मैचों में 240 विकेटें ली. वो डेनियल विटोरी (297) के बाद वनडे में न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मिल्स ने तीन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भाग लिया. 2001 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले मिल्स 2015 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होने के बावजूद एक भी मैच नहीं खेल सके क्योंकि लगातार मैच जीत रही टीम में बदवाल नहीं किया गया. इस प्रकार उनका अंतिम वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ रहा. जो उन्होंने 31 जनवरी को खेला, इसमें उन्होंने दो विकेटें लीं. इसके अलावा उन्होंने 42 टी20 मैच और 19 टेस्ट मैचों में भी देश का प्रतिनिधित्व किया.
मिल्स की यादगार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, ‘लंबे अरसे तक काइल बेहतरीन वनडे प्लेयर रहे लेकिन चोट की वजह से वो कम मैच खेल सके, नहीं तो उनके मैचों की संख्या 200 से अधिक होती. मैं 2008 में हैमिल्टन में खेले गए उस टेस्ट को याद करता हूं जिसमें काइल ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को उखाड़ फेंका था.’
उस जीत के हीरो काइल थे जिन्होंने दूसरी पारी में इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेला था. काइल के इस ओपनिंग स्पेल में 11 रनों के अंतर पर इंग्लैड की चार विकेटें झटकी. आउट होने वाले बल्लेबाज थे एलिस्टेयर कुक, माइकल वॉन, एंड्रयू स्ट्रॉस और केविन पीटरसन. काइल के इस झटके से इंग्लिश टीम उबर नहीं पाई और मैच 189 रनों से हार गई. काइल को टेस्ट में 6 विकेट लेने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
अभी एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से फाइनल खेल कर लौटी न्यूजीलैंड की टीम के धुरंधर स्पिनर डेनियल विटोरी ने संन्यास की घोषणा की थी. न्यूजीलैंड की मीडिया अब कप्तान ब्रेंडन मैकलम के संन्यास की भी अटकलें लगा रहा है.