scorecardresearch
 

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, टेस्ट सीरीज में नहीं होगा ये तूफानी गेंदबाज

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेलेंगे. जैव सुरक्षित वातावरण (बायो-बबल) की थकान को देखते हुए वह सीरीज में नहीं होंगे.

Advertisement
X
Fast bowler Trent Boult opted out of the two-test series. (Getty)
Fast bowler Trent Boult opted out of the two-test series. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहोम भी दौरे से हटे
  • 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनर शामिल किए हैं

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेलेंगे. जैव सुरक्षित वातावरण (बायो-बबल) की थकान को देखते हुए वह सीरीज में नहीं होंगे. 

Advertisement

न्यूजीलैंड ने 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाले इस दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में पांच स्पिनर शामिल किए हैं. बोल्ट और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने दौरे से हटने का फैसला किया, क्योंकि वे लंबे समय से बायो-बबल में रह रहे हैं.

न्यूजीलैंड ने दौरे के लिए पांच स्पिनर टीम में रखे हैं, जिनमें एजाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर की अनुभवी तिकड़ी के अलावा युवा रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स भी शामिल हैं.

सीरीज के पहले टेस्ट (कानपुर, 25-29 नवंबर) और दूसरे टेस्ट (मुंबई, 3-7 दिसंबर) में स्थितियां स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद हैं.

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर.

Advertisement

Advertisement
Advertisement