New Zealand Team T20 World Cup: अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पिछले वर्ल्ड कप से इस बार की टीम में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किए गए हैं. साथ ही टीम में 35 साल के मार्टिन गुप्टिल को भी जगह मिली है.
मार्टिन गुप्टिल का यह 7वां टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट होगा. इस टीम की कमान स्टार प्लेयर केन विलियमसन को ही सौंपी गई है. विकेटकीपर के रूप में डेवॉन कॉन्वे टीम के साथ रहेंगे. बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.
पिछले वर्ल्ड कप से इस बार तीन बदलाव किए
न्यूजीलैंड टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2021 सीजन से इस बार की टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं. इनके अलावा बाकी पूरी टीम वैसी ही है. यह तीन खिलाड़ी काइल जेमिसन, टॉड एस्टल और टिम शिफर्ट हैं, जिन्हें बाहर किया गया है. इनकी जगह मिचेल ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्यूसन और फिन एलेन को स्क्वॉड में जगह मिली है.
ट्राई सीरीज में भी इसी कीवी टीम को खेलना है
बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने होने वाली घरेलू ट्राई सीरीज के लिए भी इसी टीम को चुना है. इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम रहेगी. यह सीरीज 7 अक्टूबर से खेली जाएगी. इसका फाइनल मैच 14 अक्टूबर को होना है.
New Zealand's #T20WorldCup squad is in 📝
— ICC (@ICC) September 20, 2022
How will Kane Williamson's men fare in Australia?
More on the squad 👉https://t.co/WWi5KRUOVB pic.twitter.com/N0dZcLqJYM
इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों टीमें वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगी. यहां न्यूजीलैंड को अपने दो वॉर्म-अप मैच भी खेलना हैं. यह मैच 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 19 अक्टूबर को टीम इंडिया से होंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वॉड
केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरेल मिचेल, एडम मिलने, मार्टिन गुप्टिल, लोकी फर्ग्युसन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलेन.