scorecardresearch
 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुआ ये बल्लेबाज, सेमीफाइनल मैच में किया था धमाका

न्यूजीलैंड को यह तय करना होगा कि कानपुर और मुंबई में होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टॉप ऑर्डर में उनकी जगह कौन लेगा. विल यंग संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि अनकैप्ड रचिन रवींद्र पर भी विचार किया जा सकता है क्योंकि वह एक और स्पिन विकल्प प्रदान करेंगे.

Advertisement
X
Daryl Mitchell (Getty)
Daryl Mitchell (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉनवे IND के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर
  • सोमवार को भारत दौरे पर आएगी कीवी टीम

डेरिल मिचेल को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है. मिचेल विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की जगह लेंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. मिचेल ने 2019 में पदार्पण करने के बाद से पांच टेस्ट खेले हैं और इस साल की शुरुआत में क्राइस्टचर्च टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक बनाया था.

Advertisement

डेरिल मिचेल मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में कीवी टीम की जीत में मिचेल की सबसे अहम भूमिका रही थी. उस मुकाबले में ओपनिंग करते हुए मिचेल ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी.

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'डेवोन के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नए चक्र की पहली सीरीज से चूकना दुखद है, लेकिन यह किसी और के लिए एक अवसर भी प्रदान करता है. डेरिल की बहुमुखी प्रतिभा का मतलब है कि वह बल्लेबाजी की बहुत सारे स्थान को कवर कर सकते है और उन्हें निश्चित रूप से इस समय काफी आत्मविश्वास मिला है.'

स्टीड ने कहा, 'उन्होंने साबित कर दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कर सकते हैं और मुझे पता है कि वह टेस्ट ग्रुप में फिर से शामिल होने के लिए उत्साहित हैं.'

Advertisement

डेवोन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में भी नहीं खेलेंगे. कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आउट होने के बाद अपना बल्ला फेंकने के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे थे. कॉनवे के पास लाइन-अप में वापसी का पहला मौका बांग्लादेश के खिलाफ जनवरी की शुरुआत में मिलेगा, जब बांग्लादेशी टीम दो टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी.

डेवोन कॉनवे ने इस साल जून में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण मुकाबले में दोहरा शतक के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 80 और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में एक और अर्धशतक लगाया.

न्यूजीलैंड को यह तय करना होगा कि कानपुर और मुंबई में होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टॉप ऑर्डर में उनकी जगह कौन लेगा. विल यंग संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि अनकैप्ड रचिन रवींद्र पर भी विचार किया जा सकता है, क्योंकि वह एक और स्पिन विकल्प प्रदान करेंगे.

न्यूजीलैंड की टीम रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भाग लेने के बाद अगले दिन भारत दौरे पर आ जाएगी. कॉनवे भी टीम के साथ भारत दौरे पर आएंगे और टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद टी20 दस्ते के साथ स्वदेश लौटेंगे. खिलाड़ियों को अभी भी घर लौटने पर आइसोलेशन से गुजरना पड़ता है. 

Advertisement

 
 
 

Advertisement
Advertisement