न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने नए साल से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में मुंबई टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास बनाने वाले एजाज पटेल को जगह नहीं मिली है. टीम के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि न्यूजीलैंड में कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए एजाज पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से केन विलियमसन भी बाहर हैं, केन विलियमसन चोट की वजह से इस सीरीज में शामिल नहीं होंगे. विलियमसन की गैरमौजूदगी में कीवी टीम की कमान ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम संभालेंगे. टॉम लैथम पहली बार एक पूरी टेस्ट सीरीज में कीवी टीम की कप्तानी करेंगे. टॉम लैथम ने न्यूजीलैंड के मुंबई में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी कप्तानी की थी.
घरेलू कंडीशन और विकेटों को ध्यान में रखते हुए कीवी टीम ने अपने तेज गेंदबाजी अटैक को मजबूत करने का फैसला लिया है. टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैग्नर, काइल जैमिसन के अलावा मैट हेनरी को भी इस 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. टी-20 विश्व कप में अपने हाथ में फ्रैक्चर की वजह से भारतीय दौरे से बाहर बैठे डेवन कॉन्वे की भी टीम में वापसी हुई है.
टीम ने एजाज पटेल की जगह कानपुर टेस्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रचिन रवींद्र को बतौर स्पिनर ऑलराउंडर टीम में जगह दी है. इसके अलावा डैरिल मिचेल ने भी इस फॉर्मेट में अपनी जगह बरकरार रखी है. इसके अलावा कोलिन डिग्रांडहोम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.
टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि केन विलियमसन का इस सीरीज के लिए न होना निराशाजनक है लेकिन वो अभी अपनी चोट से उबरने में लगे हुए हैं. वहीं गैरी स्टीड ने एजाज पटेल के सेलेक्शन को लेकर कहा, ' हमें दुख है कि हम इस सीरीज मे एजाज पटेल को टीम में नहीं सेलेक्ट कर पाए, हमारी पॉलिसी कंडीशन के मुताबिक बेहतर खिलाड़ी चुनने की है और हमने इसी के मुताबिक अपनी टीम चुनी है'.
इस सीरीज का पहला मुकाबला 1 जनवरी से माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च के हैगली ओवल में खेला जाएगा.
टीम इस प्रकार है -
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैग्नर, विल यंग