scorecardresearch
 

Ajaz Patel : टीम से बाहर किए जाने पर छलकी एजाज पटेल की नाराजगी, कोच तक पहुंचाई अपनी बात

टीम में चयन न होने के बाद न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के ग्राउंड्समैन भी अपने घर में स्पिन विकेट तैयार करेंगे और इस कला को और प्रेरित करेंगे.

Advertisement
X
Ajaz Patel (PTI)
Ajaz Patel (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं एजाज पटेल
  • एजाज पटेल बोले- न्यूजीलैंड में बने स्पिन विकेट

भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम में चयन होने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक जनवरी से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से एजाज पटेल को बाहर कर दिया गया है. टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट ने कंडीशन को ध्यान रखते हुए बेहतर तेज गेंदबाजों को मौका देने का फैसला किया है. 

Advertisement

टीम में चयन न होने के बाद न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के ग्राउंड्समैन भी अपने घर में स्पिन विकेट तैयार करेंगे और इस कला को और प्रेरित करेंगे. एजाज पटेल ने भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. इसके पहले एजाज ने UAE में पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी. 

टीम से बाहर किए जाने के बाद एजाज ने कहा, 'मैंने कोच गैरी स्टीड के साथ अपनी निराशा जरूर शेयर की थी, मैं यह बताना चाहता था कि किसी भी कंडीशन में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं'. बांग्लादेश के खिलाफ कीवी टीम ने सिर्फ रचिन रवींद्र को बतौर स्पिनर टीम में सेलेक्ट किया है. 

न्यूजीलैंड की इस टीम में कप्तान केन विलियमसन भी नहीं हैं. विलियमसन चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. विलियमसन की जगह टॉम लैथम टीम की कमान संभालेंगे. एजाज पटेल ने कहा कि वो वापसी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. 

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक जनवरी से माउंट माउंगानुई के बे ओवल से होगी. सीरीज का आखिरी टेस्ट 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च के हैगली ओवल में खेला जाएगा. कीवी टीम सेलेक्शन से एक बात तो साफ हो चुकी है कि बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में खेलने के लिए आसान कंडीशन नहीं मिलेगी. 

 

 

Advertisement
Advertisement