न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में यादगार जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेशी टीम की नजरें सीरीज जीतने पर है. वहीं मेजबान टीम की कोशिश दूसरा टेस्ट जीतकर रॉस टेलर को सम्मानजनक विदाई देने पर होंगी.
रविवार को शुरू हुए इस दूसरे मुकाबले के पहले दिन एक अजीब-अजीब वाकया देखने को मिला. दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 26वें ओवर में एक गेंद पर 7 रन बने. खास बात यह रही कि बल्लेबाज ने कोई चौका या छक्का नही जड़ा था और गेंद वाइड या नो बॉल भी नहीं हुई थी. यह दिलचस्प बॉल तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने फेंकी थी और स्ट्राइक पर थे कीवी ओपनर विल यंग.
... ऐसे बने सात रन
ओवर की आखिरी गेंद विल यंग के बल्ले का एज लेती हुई दूसरी स्लिप के पास पहुंची, पहली स्लिप में मौजूद फील्डर ने डाइव लगाकर कैच लेने का प्रयास किया, लेकिन बॉल छिटककर थर्डमैन की दिशा में चली गई. मौके का फायदा उठाते हुए विल यंग और टॉम लैथम ने दौड़कर तीन रन पूरे कर लिए.
इससे पहले कि गेंद थर्डमैन बाउंड्री लाइन को छूती, तस्कीन अहमद ने चौका नहीं दिया और गेंद को विकेटकीपर एंड पर थ्रो किया. इसके बाद विकेटकीपर नुरुल हसन ने को दूसरे छोर पर थ्रो कर दिया, लेकिन गेंद इबादत हुसैन और बाकी फील्डर्स को चमका देते हुए सीमा रेखा के बाहर चली गई. नतीजतन एक गेंद पर विल यंग ने कुल सात रन बना लिए. विल ने पहली पारी में 114 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया.
लैथम एक ओवर में दो बार बचे
इसी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली में इबादत हुसैन के ओवर में एक अन्य दिलचस्प वाकया देखने को मिला था. नौवें ओवर में इबादत हुसैन की गेंद पर अंपायर ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को दो बार एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. लेकिन दोनों ही मौकों पर लैथम ने रिव्यू की मदद से अपना विकेट बचा लिया. लैथम इस मौके का फायदा उठाते हुए पहले दिन की समाप्ति के समय तक नाबाद 186 रन बना लिए.