scorecardresearch
 

Ind Vs Nz 2nd ODI: 15 पर 5, दहाई तक पहुंचे सिर्फ 3 बल्लेबाज, भारत के सामने ऐसे फुस्स हुआ न्यूजीलैंड का बैटिंग ऑर्डर

रायपुर में हुए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम की हालत खराब दिखी. भारतीय पेस बैटरी ने शुरुआत में ही न्यूजीलैंड को झटके दिए और आधी टीम सिर्फ 15 के स्कोर पर ही सिमट गई. मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड बेबस दिखा और कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन गए.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर
मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और यह फैसला सही साबित हुआ. टीम इंडिया की पेस बैटरी ने यहां कमाल कर दिया और मोहम्मद शमी की अगुवाई में बॉलर्स न्यूजीलैंड पर टूट पड़े.

Advertisement

हालात इतने खराब थे कि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 15 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. वनडे क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड का यह का सबसे बुरा प्रदर्शन था, जहां उसने इतने कम स्कोर पर अपनी आधी टीम को खो दिया. बाद में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के शुरुआती 5 विकेट- 
•    पहला विकेट- फिन एलेन, 1-0 0.5 ओवर 
•    दूसरा विकेट- हेनरी निकोलस, 2-8 5.3 ओवर
•    तीसरा विकेट- डिरेल मिचेल, 3-9 6.1 ओवर
•    चौथा विकेट- डेवॉन कॉन्वे, 4-15 9.4 ओवर
•    पांचवां विकेट- टॉम लैथम, 5-15 10.3 ओवर

दूसरे मैच की कवरेज के लिए क्लिक करें

वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर (पांचवें विकेट तक)
•    15/5 बनाम भारत, रॉयपुर 2023
•    18/5 बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2001
•    20/5 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2010
•    21/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, फरीदाबाद 2003

Advertisement

वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर (पांचवें विकेट पर भारत के खिलाफ)
•    15/5, न्यूजीलैंड 2023
•    26/5, इंग्लैंड 2022
•    29/5, पाकिस्तान 1997
•    30/5, जिम्बाब्वे 2005

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर (वनडे में)

79, विशाखापट्टनम 2016
103, चेन्नई 2010
108, रायपुर 2023

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में मोहम्मद शमी पूरे रंग में दिखे, उन्होंने शुरुआत से ही कीवी टीम पर दबाव बनाए रखा. मोहम्मद शमी ने फिन एलेन, डिरेल मिचेल और एम. ब्रेसवेल का विकेट लिया और न्यूजीलैंड को घुटने के बल ला दिया. मोहम्मद शमी के अलावा इस मैच में हार्दिक पंड्या ने 2, वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए.  

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी यूनिट का हाल इतना बुरा हुआ कि सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. जबकि टॉप-5 बल्लेबाज तो दहाई तक पहुंच ही नहीं पाए थे. 
 

 

Advertisement
Advertisement