scorecardresearch
 

NZ vs PAK 3rd T20: 10 चौके, 7 छक्के... 22 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर ने काटा गदर, कीवी गेंदबाजों को जमकर रगड़ा, टीम से बाहर बाबर आजम का रिकॉर्ड ध्वस्त

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में पाकिस्तानी टीम की जीत के हीरो हसन नवाज रहे. नवाज टी20 इंटरनेशलन में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए.

Advertisement
X
Hasan Nawaz (Photo- Getty Images)
Hasan Nawaz (Photo- Getty Images)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 21 मार्च (शुक्रवार) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16 ओवर में हासिल कर लिया. जीत के बावजूद पाकिस्तानी टीम टी20 सीरीज में अब भी 1-2 से पीछे है. पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 23 मार्च को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.

Advertisement

हसन नवाज ने रचा इतिहास

तीसरे टी20 में पाकिस्तानी टीम की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज हसन नवाज रहे. नवाज ने 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल रहे. नवाज ने इस दौरान सिर्फ 44 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. टी20 इंटरनेशनल में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का ये सबसे तेज शतक रहा. नवाज ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने अप्रैल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी20 में 49 गेंदों पर शतक जड़ा था. बाबर को इस टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल नहीं किया गया है.

22 साल के हसन नवाज का ये तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने क्राइस्टचर्च में अपना टी20I डेब्यू किया था. नवाज शुरुआती दो टी20 मैचों में खाता नहीं खोल पाए थे. लेकिन इसकी भरपाई उन्होंने अपने तीसरे टी20 में शतक जड़कर कर दी. पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान अली आगा ने भी 31 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान सलमान ने 6 चौके और दो छक्के लगाए. 

Advertisement

वहीं दूसरे ओपनर मोहम्मद हारिस ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. हारिस और हसन नवाज के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसने पाकिस्तान की जीत का मार्ग प्रशस्त किया. इसके बाद नवाज-सलमान के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 133 रनों की साझेदारी हुई.

शतक से चूके मार्क चैपमैन

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवर्स में 204 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 31 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तानी टीम की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), काइल जेमिसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स.

तीसरे टी20 में पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन आफरीदी, अब्बास आफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ.

Live TV

Advertisement
Advertisement