scorecardresearch
 

New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड पर बरसे बाबर, पाकिस्तान 6 विकेट से जीता

New Zealand (NZ) vs Pakistan (PAK), ICC World Cup 2019: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 237 रन बनाए थे.

Advertisement
X
New Zealand (NZ) vs Pakistan (PAK), ICC World Cup 2019
New Zealand (NZ) vs Pakistan (PAK), ICC World Cup 2019

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 237 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया. पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के बाकी मैच भी करो या मरो वाले हैं.

बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा है. पाकिस्तान की टीम जीत के करीब है. उसे 14 गेंदों पर 7 रनों की जरूरत है.

पाकिस्तान को जीत के लिए 27 गेंदों पर 21 रनों की जरूरत है. टीम ने  45.3 ओवरों में 217/3 बनाए हैं.

बाबर आजम (73) और हारिस सोहेल (34) पाकिस्तान को जीत की ओर ले जा रहे हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए 74 गेंदों पर 66 रनों की जरूरत है. टीम ने  38 ओवरों में 172/3 बनाए हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरा झटका दे दिया है. कप्तान केन विलियमसन ने हफीज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हफीज ने 32 रन बनाए. पाकिस्तान ने 33 ओवरों में 139/3 बनाए हैं. 

वर्ल्ड कप-2019 में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने 17 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. बाबर आजम (28) और मोहम्मद हफीज (20) क्रीज पर हैं.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दे दिया है. सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (19)  को लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने शिकार बनाया. टीम ने 11.3 ओवरों में 45/2 बनाए हैं.

वर्ल्ड कप-2019 में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने 5 ओवरों में 24/1 बनाए हैं. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 237 रन बनाए.

Advertisement

पाकिस्तान को पहला झटका न्यूजीलैंड ने दे दिया है. ट्रेंट बोल्ट ने फखर जमान (9)  को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 3 ओवरों में 19/1 बनाए हैं.

वर्ल्ड कप-2019 में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान की सलामी जोड़ी इमाम उल हक (10) और फखर जमान (5) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम ने 2 ओवरों में 15/0 बनाए हैं.

वर्ल्ड कप-2019 में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 238 रनों का टारगेट दिया है. 83 रन पर 5 विकेट खोने बाद न्यूजीलैंड को जिमी नीशम और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने संभाला. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम 237 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई. न्यूजीलैंड की ओर से जिमी नीशम (97),  कोलिन डि ग्रैंडहोम(64) और कप्तान केन विलियमसन (41) ने बनाए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने तीन, मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिए. 

Advertisement

न्यूजीलैंड को संभालने वाली जिमी नीशम और कोलिन डि ग्रैंडहोम की जोड़ी टूट गई है. कोलिन डि ग्रैंडहोम (64) रन आउट  हुए.  टीम ने 48.3 ओवरों में 220/6 बनाए हैं.

Colin de Grandhomme is run out for 64 – it's been a knock that's really changed the course of this innings.#CWC19 | #NZvPAK pic.twitter.com/ZtUNOGmJy6

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 26, 2019

वर्ल्ड कप-2019 में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. टीम के 83 रन के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन (41) आउट हुए. टीम ने 42 ओवरों में 166/5 बनाए हैं.

वर्ल्ड कप-2019 में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने 42 ओवरों में 166/5 बनाए हैं. कोलिन डि ग्रैंडहोम (42) और जिमी नीशम (60) क्रीज पर हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया है. न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाज 46 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं. शाहीन आफरीदी ने अपना तीसरा शिकार टॉम लाथम को बनाया. टीम ने 14 ओवरों में 48/4 बनाए हैं.

न्यूजीलैंड के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. तीसरे विकेट के रूप में रॉस टेलर आउट हुए. टीम ने 10 ओवरों में 43/3 बनाए हैं.

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका कॉलिन मनरो के रूप में दिया. उन्हें शाहीन आफरीदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 7 ओवरों में 28/2 बनाए हैं.

वर्ल्ड कप-2019 में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम ने 6 ओवरों में 24/1 बनाए हैं. कप्तान केन विलियमसन (6) और कोलिन मनरो (12) क्रीज पर हैं.

Advertisement

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया. मार्टिन गप्टिल को मोहम्मद आमिर ने चलता किया. टीम ने 4 ओवरों में 18/1 बनाए हैं.

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले में बारिश विलन बन रहा है. बारिश के कारण टॉस में देरी होगी. 3 बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अब अपने सभी मैच जीतने ही होंगे. पिछले मैच में पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल को मौका दिया था और उन्होंने मौका का पूरा फायदा उठाते हुए बेहतरीन अर्धशतक जमाया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सोहेल से यही उम्मीद होगी. वहीं बाबर आजम, मोहम्मद हफीज को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी. फखर जमन से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी. गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर उसके मुख्य हथियार हैं जो अभी तक 15 विकेट ले चुके हैं.

Advertisement

पाकिस्तान की गेंदबाजी उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है. वहाब रियाज और हसन अली को उनका निरंतर साथ देने की जरूरत है. पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता उसकी फील्डिंग है. यहां एकदम सुधार की उम्मीद बेमानी होगी लेकिन पाकिस्तान की कोशिश होगी की वह फील्डिंग के बेसिक्स मजबूत कर कुछ लाभ तो उठाए.

वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम पूरी तरह से संतुलित है और कहीं से भी वापसी करने का दम रखती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआत में ही दो विकेट जल्दी खोने के बाद कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रॉस टेलर ने टीम को संभाला था.

विलियमसन अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पाकिस्तानी गेंदबाजी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होंगे. वहीं कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन भी नीचे बड़ा शॉट लगा सकते हैं.

टीमें:

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनरो, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर.

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement