scorecardresearch
 

New Zealand vs Sri Lanka Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड की जीत से लगी पाकिस्तान के अरमानों की लंका... सेमीफाइनल का लाइनअप तैयार!

NZ vs SL LIVE Score, World Cup 2023 New Zealand vs Sri Lanka: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 23.2 ओवरों में ही 5 विकेट से हरा दिया. यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है.

Advertisement
X
रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे
रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे

NZ vs SL LIVE Score, World Cup 2023 New Zealand vs Sri Lanka: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड ने गुरुवार (9 नवंबर) को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से रौंद दिया है. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की लंका लग गई है. यानी इन दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए अब तक तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही तय हो चुकी हैं. जबकि चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है. अब यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है, तो अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े मार्जिन से हराना होगा. 

अफगानिस्तान टीम भी लगभग बाहर हुई

हालांकि उसके लिए यह करपाना बेहद मुश्किल होगा. जबकि अफगानिस्तान को भी अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को काफी बड़े अंतर से हराना होगा. मगर अफगानिस्तान को तो बाहर ही समझना चाहिए, क्योंकि उसके लिए भी यह नामुमकिन ही होगा. ऐसे में न्यूजीलैंड की दावेदारी काफी ज्यादा मजबूत है.

मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 23.2 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के लिए डेवॉन कॉन्वे ने 45, डेरेल मिचेल ने 43 और रचिन रवींद्र ने 42 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट झटके.

Advertisement

न्यूजीलैंड की पारी की हाइलाइट्स:

पहला विकेट: डेवोन कॉन्वे (46) आउट दुष्मंथा चमीरा, 86/1
दूसरा विकेट: रचिन रवींद्र (42) आउट महीश तीक्ष्णा, 88/2
तीसरा विकेट: केन विलियमसन (14) आउट एंजेलो मैथ्यूज, 130/3

तीक्ष्णा-मदुशंका ने बचाई श्रीलंका की लाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और उसने तीन रनों के स्कोर पर ही पहला विकेट खो दिया. इसके बाद कुसल परेरा ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. परेरा तो तूफानी बैटिंग कर रहे थे, लेकिन दूसरे एंड से विकेट्स गिरने का भी सिलसिला जारी था. शुरुआती पावरप्ले में श्रीलंका ने पांच विकेट खोए.

70 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डिसिल्वा ने 34 रनों की साझेदारी करके श्रीलंका को 100 रनों के पार पहुंचाया. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. फिर आखिरी विकेट के लिए महीश तीक्ष्णा और दिलशान मदुशंका ने आखिरी विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी करके श्रीलंका को 171 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

ओपनर कुसल परेरा ने महज 28 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो चौके शामिल रहे. तीक्ष्णा 91 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं दिलशान मदुशंका ने दो चौके की मदद से 48 गेंदों पर 19 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र और मिचेल सेंटनर को दो-दो विकेट मिला.

Advertisement

श्रीलंका की पारी की हाइलाइट्स (171 रन, 46.4 ओवर्स)

पहला विकेट: पथुम निसंका (2) आउट टिम साउदी, 3/1
दूसरा विकेट: कुसल मेंडिस (6) आउट ट्रेंट बोल्ट, 30/2
तीसरा विकेट: सदीरा समरविक्रमा (1) आउट ट्रेंट बोल्ट, 32/3
चौथा विकेट: चरिथ असलंका (8) आउट ट्रेंट बोल्ट, 70/4
पांचवां विकेट: कुसल परेरा (51) आउट लॉकी फर्ग्यूसन, 70/5
छठा विकेट: एंजेलो मैथ्यूज (14) आउट मिचेल सेंटनर, 104/6
सातवां विकेट: धनंजय डिसिल्वा (19) आउट मिचेल सेंटनर, 105/7
आठवां विकेट: चामिका करुणारत्ने (6) आउट लॉकी फर्ग्यूसन, 113/8
नौवां विकेट: दुष्मंथा चमीरा (1) आउट रचिन रवींद्र, 128/9
दसवां विकेट: दिलशान मदुशंका (19) आउट रचिन रवींद्र, 171/10

world cup 2023 points table -9-11

ODI में 10वें विकेट की पार्टनरशिप में सर्वाधिक गेंदें (श्रीलंकाई टीम)

87 - दिलशान मदुशंका & महीश तीक्ष्णा बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023
60- जेहान मुबारक & दिलहारा फर्नांडो बनाम इंग्लैंड, दांबुला 2007
47- रसेल अर्नोल्ड & पीडब्ल्यू गुणरत्ने बनाम साउथ अफ्रीका, किम्बर्ली 2002

नंबर-9 या उससे नीचे के बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वाधिक गेंदें (ODI)

92 - जेपी यादव (भारत) बनाम न्यूजीलैंड, बुलावायो 2005
91- महीश तीक्ष्णा (श्रीलंका) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 2023
91- रावल लुईस (वेस्टइंडीज) बनाम साउथ अफ्रीका, ब्लोम्फोंटेन 1999
86- डैरेन गॉफ (इंग्लैंड) बनाम पाकिस्तान, लीड्स 2001

विश्व कप में 10वें विकेट की साझेदारी में सर्वाधिक गेंदें

87- महीश तीक्ष्णा & दिलशान मदुशंका (श्रीलंका) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 2023
71- टिम डिलीडे & जेरोएन स्मिट्स (नीदरलैंड्स) बनाम इंग्लैंड, ईस्ट लंदन 2003
62- ब्रैड हैडिन & पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 2015
60- जेम्स फ्रैंकलिन & जीतन पटेल (न्यूजीलैंड) बनाम एसएल, किंग्सटन 2007

Advertisement

WC में श्रीलंका के लिए 9वें या उससे निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

43- दिलशान मदुशंका & महीश तीक्ष्णा बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 2023
35- रोनाल्ड एल्विस & आरजे रत्नायके बनाम इंग्लैंड, टॉन्टन 1983
34- मलिंडा बंडारा & परवेज महारूफ बनाम एयूएस, सेंट जॉर्ज 2007
33- वीबी जॉन & आरजे रत्नायके बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1983

न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी शानदार रही थी और उसने लगातार चार मुकाबले जीत लिए थे. इसके बाद कीवी टीम ट्रैक से उतर गई और उसने लगातार चार मुकाबले गंवाए. ऐसे में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी था. दूसरी ओर श्रीलंका पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है.

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड की टीम: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका.

Live TV

Advertisement
Advertisement