विकेटकीपर बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट की तूफानी अर्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
टीम इंडिया ने खड़ा किया था सम्मानजनक स्कोर
मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद छह विकेट पर 136 रन बनाए. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज वेल्लास्वामी वनिता ने सर्वाधिक 41 जबकि हरमनप्रीत कौर ने 30 और वेदा कृष्णमूर्ति ने 29 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डिवाइन ने 31 रन देकर दो विकेट लिए.
प्रीस्ट ने अकेले दम पर कीवी टीम को पहुंचाया जीत के नजदीक
137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से प्रीस्ट ने अपने केवल 34 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन की तेजतर्रार पारी के रूप में अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया. प्रीस्ट समेत अन्य बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते कीवी टीम ने भारत के स्कोर को बौना साबित करते हुए 18 ओवरों में ही मैच को जीत लिया. भारत के लिये झूलन गोस्वामी ने 29 रन देकर दो विकेट लिए.
इनपुट: भाषा