scorecardresearch
 

Nicholas Pooran IPL: ...तो चल गया LSG माल‍िक संजीव गोयनका का 21 करोड़ वाला दांव, न‍िकोलस पूरन बल्ले से बना रहे व‍िपक्षी टीमों का 'चूरन'

Nicholas Pooran IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से गंवाया तो सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में हराया. लेकिन LSG के ल‍िए खास बात यह रही है कि इन दोनों ही शुरुआती मैचों में न‍िकोलस पूरन का बल्ला गरजा है.

Advertisement
X
Nicholas Pooran during SRH vs LSG IPL 2025 Match (PTI)
Nicholas Pooran during SRH vs LSG IPL 2025 Match (PTI)

... तो लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के ल‍िए सबसे खास बात यह है कि न‍िकोलस पूरन अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. LSG के अब तक 2 मैच हुए हैं, और दोनों में पूरन का बल्ला गरजा है. द‍िल्ली कैप‍िटल्स के ख‍िलाफ व‍िशाखापत्तनम में हुए पहले मैच में 70 तो दूसरे मैच में 75 रन जड़ दिए. 

Advertisement

द‍िल्ली के ख‍िलाफ 24 मार्च को खेली गई पूरन की 75 रनों की पारी 30 गेंदों पर आई. इसमें उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के 250 के स्ट्राइक रेट से जड़े. वहीं 27 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (हैदराबाद) में सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ न‍िकोलस पूरन उसी फॉर्म में दिखे, जो उन्होंने दिल्ली के ख‍िलाफ द‍िखाया था. 

29 साल के निकोलस पूरन ने SRH के ख‍िलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेली. पूरन ने इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 मार्च को 116 रनों की साझेदारी की. इस तरह इस टी20 मैच में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर अपना खाता खोला. न‍िकोलस पूरन ने कुल मिलाकर 26 गेंदों पर 70 रनों की व‍िस्फोट पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और इतने ही छक्के आए. पूरन का स्ट्राइक रेट 269.23 का रहा. 

Advertisement

पूरन से पहले गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने उन्होंने 34 दन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए. जो शार्दुल ठाकुर का आईपीएल में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं शार्दुल ने इस दौरान आईपील में अपना विकेट का शतक (100 विकेट) भी पूरा किया. 33 साल के शार्दुल  अब आईपीएल में फ‍िलहाल पर्पल कैप होल्डर (6 विकेट) भी बन गए हैं. 

ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं न‍िकोलस पूरन 
वहीं बात एक बार फ‍िर न‍िकोलस पूरन की हो तो वो ऑरेन्ज कैप होल्डर (145 रन) बन गए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 258.91 है, जो फ‍िलहाल किसी बल्लेबाज का नही है. उन्होंने 2 मुकाबलों में कुछ 13 छक्के भी लगाए हैं. 

न‍िकोलस पूरन को 21 करोड़ में किया गोयनका ने र‍िटेन
LSG ने आईपीएल की नीलामी से पहले कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था, इनमें निकोलस पूरन पर 21 करोड़ रुपए खर्च कर LSG के माल‍िक संजीव गोयनका ने दांव लगाया था. कुल मिलाकर अपनी इस कीमत को 2 शुरुआती मैचों में तो पूरन सही साबित कर चुके हैं. उनके अलावा लखनऊ ने मयंक यादव और रवि बिश्नोई को 11-11 करोड़ रुपये में और मोहसिन खान और आयुष बदोनी को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. 

Advertisement

न‍िकोलस पूरन का आईपीएल में सफर 
निकोलस पूरन को 2019 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. पूरन ने अपने पहले सीजन में ही अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई. उन्होंने सात मैचों में 157 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए. अगले सीज़न में उन्होंने और भी बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि उन्होंने 14 मैचों में 169.71 की औसत से 353 रन बनाए. 2021 में खराब सीजन के बाद उन्हें PBKS ने रिलीज कर दिया, तब उन्होंने 12 मैचों में केवल 85 रन ही बनाए. 

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें IPL 2022 मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा.  पूरन ने 2022 में अपने आईपीएल करियर में दूसरी बार 300 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया और अगली नीलामी में बोली लगाने की होड़ मच गई, जिसमें CSK, RR और DC ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंततः लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के माल‍िक संजीव गोयनका ने उन्हें 16 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीद लिया. इसके बाद आईपीएल 2023 में 172.95 की शानदार स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए, जिससे टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद मिली. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement