scorecardresearch
 

Nicholas Pooran West Indies Cricket: टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद विंडीज क्रिकेट में भूचाल, निकोलस पूरन ने छोड़ी कप्तानी

निकोलस पूरन ने सीमित ओवर्स क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी छोड़ दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी खराब रहा था जिसके बाद पूरन की कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. पूरन को कीरोन पोलार्ड के स्थान पर वेस्टंडीज टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था

Advertisement
X
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन

टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब विंडीज की टीम मुख्य ड्रॉ में नहीं पहुंच पाई.  इस खराब प्रदर्शन के बाद विंडीज क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है. अब निकलोस पूरन ने सीमित ओवर्स टीम की कप्तानी छोड़ दी है,

Advertisement

पूरन को कीरोन पोलार्ड के स्थान पर लिमिटेड ओवर्स में वेस्टंडीज टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और उन्हें कप्तानी संभाले हुए लगभग छह महीने ही हुए थे. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए लंबे पोस्ट में पूरन ने कहा कि कप्तानी छोड़ना टीम के लिए सही निर्णय है और इससे उन्हें अगले ICC टूर्नामेंट्स की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NickyP (@nicholaspooran)

निकोलस पूरन ने अपने बयान में कहा, 'टी20 विश्व कप की  निराशा के बाद से मैंने कप्तानी के बारे में काफी सोचा है. मैंने बहुत गर्व और समर्पण के साथ भूमिका निभाई और अपना सब कुछ दिया है. टी20 विश्व कप कुछ ऐसा है जो हमें परिभाषित नहीं करना चाहिए. मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज को मार्च होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और उससे आगे के मैचों से पहले पर्याप्त समय देना चाहता हूं.'

निकोलस पूरन ने आगे कहा, 'मैं विंडीज क्रिकेट को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और एक सीनियर प्लेयर के रूप में सपोर्टिव रोल निभाता रहूंगा. मेरा मानना है कि वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ना टीम और मेरे लिए सर्वोत्तम हित में है. मुझे इस बात पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है कि एक खिलाड़ी के रूप में मैं टीम को क्या दे सकता हूं. मैं सफल हो सकता हूं और टीम को बेहतर प्रदर्शन करके दे सकता हूं.'

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement