scorecardresearch
 

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब ने कहा- इसलिए हम फाइनल में जीत के दावेदार

 शाकिब ने कहा, ‘भारतीय टीम काफी अच्छी है, लेकिन हम लय में हैं, उम्मीद है कि हम अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे.’

Advertisement
X
शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

Advertisement

भारत के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि करीबी मुकाबले में मेजबान ( श्रीलंका) को हराने के बाद उनकी टीम लय में है. बांग्लादेश ने श्रीलंका को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की. यह मैच दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की तरह था.

बांग्लादेश से आज फाइनल, सबक सिखाएंगे टीम इंडिया के ये धुरंधर

शाकिब ने कहा, ‘भारतीय टीम काफी अच्छी है, लेकिन हम लय में हैं, उम्मीद है कि हम अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे.’ सेमीफाइनल ( श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले) के बारे में बात करते हुए, शाकिब ने कहा, ‘टी-20 मैच में आप इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते, वहां सब कुछ था भावनाएं, नाटक, सब कुछ. हम भाग्यशाली थे कि इसे जीत सके.’

Advertisement

इन बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ICC ने सिखाया सबक, मैदान पर किया था हंगामा

उन्होंने कहा, ‘कुसल परेरा और थिसारा परेरा ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और ऐसी स्थिति में ले आए जहां से वे जीत सकते थे. इसलिए मुझे पता था कि मैं अपना शत प्रतिशत नहीं दे पाऊंगा और मेरे लिए जरूरी था कि महमूदुल्लाह को स्ट्राइक दूं. अंतिम पांच ओवरों को देखा जाए तो यह हमारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी.’ महमूदुल्लाह ने 18 गेंदों में 43 रनों की मैच विजयी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे.

Advertisement
Advertisement