भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टी20 मैच से श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज टीएम दिलशान बाहर हो गए हैं. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को ले लिया गया है.
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हाथ में चोट की वजह से भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए हैं. इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को कवर के तौर पर शामिल किया है.
टीम के साथ भारत नहीं आने वाले दिलशान के 12 फरवरी को रांची में होने वाले दूसरे मैच के लिए आने की उम्मीद है. पहला मैच पुणे में नौ फरवरी, जबकि तीसरा विशाखापत्तनम में 14 फरवरी को खेला जाएगा.
इनपुट- भाषा