scorecardresearch
 

नीतीश कुमार रेड्डी के 'बाहुबली' शतक में द‍िखा फ‍िल्मी स्वैग, अल्लू अर्जुन-प्रभास से है स्पेशल कनेक्शन...याद रखी जाएगी MCG की ये पारी

Nitish Kumar Reddy, BGT 2024: नीतीश रेड्डी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की सबसे बड़ी खोज कहा जाए तो ये बात अतिशयोक्ति नहीं होगी, उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पुष्पा के अल्लू अर्जुन से लेकर बाहुबली के प्रभाष तक के दर्शन करवा द‍िए, जानें पूरी कहानी...

Advertisement
X
नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़कर बाहुबली का पोज द‍िया (Image Design: Vipul Kumar)
नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़कर बाहुबली का पोज द‍िया (Image Design: Vipul Kumar)

Nitish Kumar Reddy 1st Test Hundred, BGT 2024: वाह नीतीश कुमार रेड्डी!!! क्या शानदार पारी खेली... धैर्य की म‍िसाल, जरूरी समय पर मजबूती की दीवार... वो पारी जो शायद भारतीय क्रिकेट में एक लंबे अर्से तक याद रखी जाएगी. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन (28 दिसंबर) को बीच भंवर में फंसी हुई दिख रही थी, तब नीतीश रेड्डी शायद यह तय करके आए थे कि वो 'पुष्पा' की तरह झुकेंगे नहीं. रेड्डी ने इस पारी में बाहुबली का स्वैग भी दिखाया. अपना बल्ला 'बाहुबली' की तलवार की तरह MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) में जमा डाला. 

Advertisement

एक बात तो तय है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 की सबसे बड़ी खोज साब‍ित हुए नीतीश रेड्डी ने यह दिखाया क‍ि उनके अंदर वो टेंपरामेंट (म‍िजाज) है, जो शायद उनको एक बड़ा प्लेयर दिखाता है. नीतीश ने जब अपना अर्धशतक जड़ा तो उन्होंने अल्लू अर्जुन के पुष्पा के स‍िग्नेचर स्टाइल में बल्ला गर्दन के पास आकर लगाया. फ‍िर शतक जड़ते ही बाहुबली के प्रभास की तरह बैठ गए. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को नीतीश ने अपनी पारी से फ‍िल्मी पर्दे की तरह सजा द‍िया. इसके साथ ही 21 साल के इस स्टार ऑलराउंडर ने बता द‍िया और जता भी द‍िया क‍ि वो अल्लू अर्जुन और प्रभास के बड़े फैन है. 

नीतीश का यह शतक 21 साल 216 दिन की उम्र में आया. नीतीश ने इस यादगार शतक को पूरा करने के ल‍िए 171 गेंदों को सामना किया. 21 साल के नीतीश ने ज‍िस तरह BGT में बल्लेबाजी की है, वह कई ख‍िलाड़‍ियों ( टीम इंड‍िया के सीन‍ियर ख‍िलाड़ी) के ल‍िए सीख है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  कहानी नीतीश कुमार रेड्डी की, MCG में शतक से पलटा मैच... प‍िता ने नौकरी छोड़कर बनाया क्रिकेटर

नीतीश ने यह भी सीख दी कि कैसे टिककर न‍िचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बैटिंग करें. उन्होंने मैच में फ‍िफ्टी जड़ने वाले वॉश‍िंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरश‍िप की. वह महज 3 रनों से ऑस्ट्रेल‍ियाई धरती पर भारतीय ख‍िलाड़‍ियों द्वारा आठवें विकेट की पार्टनरश‍िप का रिकॉर्ड रचने से चूक गए. साल 2008 में स‍िडनी की धरती पर सच‍िन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने 129 रन जोड़े थे. 

Nitish
अर्धशतक जड़ने के बाद नीतीश का पुष्पा सेल‍िब्रेशन हुआ VIRAL (Image: Getty)

नीतीश ने इस साल पर्थ टेस्ट में डेब्यू किया था, उस मुकाबले में जब भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर आउट हुई तो उन्होंने 41 रन बनाए थे, टीम इंड‍िया के लिए सबसे ज्यादा... दूसरी पारी में वो 38 रन पर नॉट आउट रहे थे. इसके बाद एड‍िलेड टेस्ट में भी उन्होंने दोनों पार‍ियों में 42- 42 तो ब्रिस्बेन में 16 रन बनाए थे. वह पूरी सीरीज में कंस‍िस्टेट रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं.   

यह भी पढ़ें: नीतीश रेड्डी के शतक के बाद रोने लगे पिता, हाथ उठाकर मनाया जश्न, VIDEO  

Advertisement

रेड्डी के शतक के बाद स्टैंड में मौजूद उनके प‍िता मुत्याला रेड्डी की भावनाएं मैच के दौरान चरम पर द‍िखी. शतक से ठीक पहले वो रोने लगे, इसके बाद जैसे ही नीतीश ने अपना शतक कंपलीट किया, उन्होंने दोनों हाथ उठाए और बेटे की सफलता पर गदगद द‍िखे. नीतीश के इस शतक की बदौलत मैच के तीसरे द‍िन भारतीय टीम ने स्टम्प तक 358/9 का स्कोर बना ल‍िया है. नीतीश रेड्डी ने नाबाद शतक (105*) जड़ा. ऑस्ट्रेल‍िया की टीम पहली पारी में 474 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. 

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
18 वर्ष 256 दिन सचिन तेंदुलकर, सिडनी, 1992
21 वर्ष 92 दिन ऋषभ पंत, सिडनी, 2019
21 वर्ष 216 दिन नीतीश कुमार रेड्डी, मेलबर्न, 2024
22 वर्ष 46 दिन दत्तू फड़कर, एडिलेड 1948

यह भी पढ़ें: नीतीश रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, वॉश‍िंगटन की भी 'सुंदर' पारी...MCG टेस्ट हुआ रोमांचक

नीतीश कुमार रेड्डी का रिकॉर्ड 
27 फर्स्ट क्लास मैच, 1063 रन, 59 विकेट 
22 लिस्ट-ए: 403 रन, 36.63 एवरेज, 14 विकेट 
23 टी20: 485 रन, 6 विकेट 
3 टी20I: 90 रन, 3 विकेट 4 टेस्ट: 284* रन, 3 विकेट

Live TV

Advertisement
Advertisement