2015 वर्ल्ड कप की वेस्टइंडीज टीम में इस बार ब्रावो और पोलार्ड नहीं दिखेंगे. ये कहना है वेस्टइंडीज प्लेअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे दीनानाथ रामनारायण का. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय टीम से पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो तथा हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को बाहर करने का फैसला कर लिया है.
साल 2001 से 2012 तक वेस्टइंडीज प्लेअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे रामनारायण ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा है, ‘इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि ड्वेन ब्रावो और पोलार्ड को वर्ल्ड कप के लिए कैरेबियाई टीम में जगह नहीं मिलेगी.’ रामनारायण ने हालांकि अपने इस खबर के सूत्र का जिक्र नहीं किया है.
Confirmed Bravo and Pollard are both out of the 2015 WC. The WICB has the full support of the TTCB, so well done to both WICB and TTCB.
— Dinanath Ramnarine (@dramnarine) January 8, 2015
उन्होंने आगे लिखा वर्ल्ड कप के दौरान बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन करने वाले ये दोनों क्रिकेटर बहुत याद आएंगे.
Seriously, I will miss Pollard and Bravo for the WC. Two outstanding cricketers with bat, ball and on a field. The fans r being victimized!!
— Dinanath Ramnarine (@dramnarine) January 8, 2015
वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक उसने जब कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड से सम्पर्क किया तो इस खबर की न तो पुष्टि की गई और न ही इसका खंडन किया गया. इतना जरूर कहा गया कि टीम का चयन दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले टी-20 मुकाबले के बाद होगा और इसकी घोषणा यदि शुक्रवार को नहीं हो सकी तो शनिवार को जरूर होगी.
पोलार्ड और ब्रावो ने इस सम्बंध में कोई बयान नहीं जारी किया है. दोनों तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम के साथ हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ब्रावो को बतौर कप्तान भारत दौरे से टीम को वापस लाने की सजा मिल सकती है. कैरेबियाई टीम बोर्ड के साथ जारी वेतन विवाद के कारण नवम्बर में एकदिवसीय सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गई थी.
बीते महीने क्लाइव लॉयड की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने ब्रावो, पोलार्ड और पूर्व कप्तान डैरेन सैमी को दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया था और गैरअनुभवी तेज गेंदबाज जेसन होल्डर को कप्तान नियुक्त किया था. सैमी को हालांक बाद में टीम में शामिल किया गया था.