इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह टीम के लिए इस सत्र में खेलने को लेकर रोमांचित हैं, भले ही उन्हें ये मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेलने पड़े. इंग्लैंड के क्रिकेटर अगले हफ्ते से सीमित व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को उम्मीद है कि वे कोरोना वायरस के कारण स्थगित सत्र शुरू कर सकते हैं. लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों के बिना ही खेले जा सकते हैं.
जेम्स एंडरसन का उत्साह हालांकि इस बात से कम नहीं हुआ है और वह इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए बेताब हैं. इस तेज गेंदबाज ने नई गेंद के उनके साथी स्टुअर्ट ब्रॉड से इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत करते हुए कहा, ‘हम इन गर्मियों में जिस तरह से क्रिकेट खेलने की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं, वह एक तरह से रोमांचित करने वाला है.’
View this post on Instagram
A chat between our two bowlers with 1069 wickets between them for Jimmy Week
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जहां तक सुरक्षा का संबंध है तो मुझे ऐसे खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी. हम काफी लंबे समय से इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं. हमारे पास कुछ शानदार लोग हैं जो हर संभावना पर काम कर रहे हैं, ताकि हम आगे बढ़ें.’
कोरोना काल में मैदान पर उतरेगी इंग्लैंड टीम, BCCI भी अपनाएगा उनका फॉर्मूला?
37 साल के इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा कि उन्हें लंकाशर के लिए काउंटी मैचों में कम दर्शकों के साथ खेलने का अनुभव है. एंडरसन ने इंग्लैड की ओर से टेस्ट में 584 विकेट चटकाए हैं, जो इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक है. ब्रॉड 485 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.