आईपीएल चेयरमैन रंजीब बिस्वाल ने कहा कि लोकप्रिय टी-20 लीग आईपीएल में चीयरलीडर्स पर प्रतिबंध लगाने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है. बिस्वाल ने कहा, 'आईपीएल में चीयरलीडर्स पर प्रतिबंध लगाने के बारे में अब तक कोई फैसला हमने नहीं किया है और मैच के बाद होने वाली पार्टियां पहले ही नहीं हो रही हैं.'
साल 2008 में आईपीएल के शुरू होने के बाद से चीयरलीडर्स इसका नियमित हिस्सा रही हैं. आईपीएल-8 का आयोजन आठ अप्रैल से 24 मई के बीच होगा.
गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें आईं थी कि बीसीसीआई खिलाड़ियों तक सटोरियों की पहुंच रोकने के लिए आईपीएल में चीयरलीडर्स को बैन कर सकती है.
- इनपुट भाषा से