scorecardresearch
 

SGM में कोई फैसला नहीं, फिलहाल इंतजार करेगा बीसीसीआई

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने में अपनी चिंताओं को लेकर एकजुट बीसीसीआई की प्रदेश ईकाइयों ने शुक्रवार को अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पैनल से बातचीत के लिए अधिकृत किया जिसके सुझावों पर अमल सुप्रीम कोर्ट ने अनिवार्य कर दिया है.

Advertisement
X
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया

Advertisement

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने में अपनी चिंताओं को लेकर एकजुट बीसीसीआई की प्रदेश ईकाइयों ने शुक्रवार को अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पैनल से बातचीत के लिए अधिकृत किया जिसके सुझावों पर अमल सुप्रीम कोर्ट ने अनिवार्य कर दिया है.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘बैठक में कोई बड़े अधिकारी नहीं थे और एक घंटे में बैठक खत्म हो गई. आमसभा ने अध्यक्ष और सचिव को समिति से बातचीत के लिए अधिकृत किया है.’ ठाकुर और शिर्के नौ अगस्त को जस्टिस लोढ़ा से मिलेंगे. बातचीत के दौरान उनके साथ जस्टिस मार्कण्डेय काटजू भी जा सकते हैं.

समझा जाता है कि सभी सीनियर प्रदेश ईकाइयों के अधिकारियों ने नौ साल के कुल कार्यकाल, उम्र की 70 साल की सीमा और तीन साल के विश्राम की अवधि को लेकर ऐतराज जताया है.

Advertisement

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने यह मसला भी उठाया कि क्या वे 31 अगस्त को एजीएम बुला सकते हैं.

एमपीसीए के प्रतिनिधि ने कहा, ‘हमें बताया गया था कि बीसीसीआई के वकील अभिनव मुखर्जी से सलाह लेनी है कि राज्य का संविधान माने या समिति के फैसले का अनुसरण करें.’ बीसीसीआई की उप समिति की बैठकें भी समय पर होगी. बीसीसीआई के पास सुझावों को लागू करने के लिए छह महीने का समय है जबकि प्रदेश ईकाइयों को ढर्रे पर आने के लिए 12 महीने और दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement