IPL अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच निकट भविष्य में क्रिकेट संबंध बहाल किए जाने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए पिछले कुछ दिनों से लगाई जा रही अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया है.
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने दिसंबर में यूएई में द्विपक्षीय सीरीज के आयोजन को लेकर हाल में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से कोलकाता में और फिर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से नई दिल्ली में मुकाकात की थी. दोनों बोर्ड के बीच जो करार हुआ है उसके अनुसार भारत और पाकिस्तान 2022 तक छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर सहमत हुए हैं लेकिन शुक्ला ने कहा कि पीसीबी द्वारा प्रस्तावित सीरीज में आगे बढ़ने से कई चीजों पर काम करने की जरूरत पड़ेगी.
शुक्ला ने कहा, ‘हालांकि दोनों बोर्ड के बीच हाल में बातचीत हुई थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने की तत्काल कोई संभावना नहीं है. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज बहाल करने का अंतिम फैसला करने से पहले दो या तीन मसले हैं जिनको सुलझाना जरूरी है.’
भारत ने 2008 के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी बंद कर दी थी. शुक्ला ने स्पष्ट किया कि वह तटस्थ स्थल पर खेलने के पक्ष में नहीं हैं. शुक्ला ने कहा, ‘कार्यक्रम के अनुसार भारत को पाकिस्तान में खेलना होगा लेकिन वर्तमान स्थिति में यह संभव नहीं है और हम तटस्थ स्थान पर खेलने के पक्ष में नहीं हैं.’
उन्होंने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही सीरीज संभव हो पाएगी. आईपीएल प्रमुख ने कहा, ‘रिश्तों की बहाली पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है.’ शुक्ला ने इसके साथ ही बताया कि पाकिस्तान बोर्ड ने भारत में खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन इसमें राजस्व का मसला जुड़ा हुआ है.