scorecardresearch
 

इस साल धूमधाम से शुरू नहीं होगा IPL, शहीदों के घरवालों को जाएंगे पैसे

No IPL opening ceremony this year: COA ने फैसला किया है कि आईपीएल में इस साल उद्घाटन समारोह नहीं किया जाएगा और इसके लिए रखी हुई धन राशि पुलवामा आतंकी हमलों में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दी जाएगी.

Advertisement
X
No IPL opening ceremony this year
No IPL opening ceremony this year

Advertisement

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि आईपीएल में इस साल उद्घाटन समारोह नहीं किया जाएगा और इसके लिए रखी हुई धन राशि पुलवामा आतंकी हमलों में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दी जाएगी.

आईपीएल का 12वां चरण 23 मार्च से शुरू होगा. प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा, ‘हम आईपीएल में कोई उद्घाटन समारोह नहीं कराएंगे और इसके लिए जितना बजट रखा गया था, वह शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा.’

सीओए ने यह फैसला यहां शुक्रवार को हुई बैठक में लिया. गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स 23 मार्च को आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगा.

इसके अलावा COA ने कहा कि वह आईसीसी के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करेगा कि ऐसे देश के साथ संबंध तोड़ दिए जाएं जो आतंक का गढ़ हो. पुलवामा आतंकी हमले के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले का बहिष्कार करने की बातें की जा रही हैं. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
Advertisement